comscore

Free Fire Max में Budgerigar Top को आधे Diamonds में पाएं, ऐसे करें Claim

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से Budgerigar Top पाने का मौका मिल रहा है, वो भी आधे Diamonds में। यहां देखें रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Sep 18, 2025, 05:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Budgerigar Top मिल रहा है। यह टॉप मेल फ्री फायर मैक्स कैरेक्टर्स के लिए ही है। इस टॉप के जरिए आप गेम में अपने कैरेक्टर के लिए नया यूनिक लुक पा सकते है। खास बात यह है कि इस टॉप को गेम में आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। वैसे इसे खरीदने के लिए 599 डायमंड्स खर्च करने होते हैं, लेकिन ऑफ के बाद इसे आप 299 डायमंड्स में पा सकेंगे। आपको बता दें, फ्री फायर मैक्स में किसी भी तरह की इन-गेम आइटम को खरीदने के लिए आपको इन-गेम करेंसी की जरूरत पड़ती है। डायमंड्स और गोल्ड गेम की इन-गेम करेंसी है। गोल्ड गेम में फ्री मिल जाता है। वहीं, डायमंड्स को गेम में पैसों से खरीदा जाता है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max में Diamonds काफी अहम होते हैं। इन्हें खरीदने के लिए प्लेयर्स को असली पैसे खर्च करने होते हैं। ऐसे में सभी प्लेयर्स डायमंड्स खर्च करने से पहले दो बार सोचते हैं। अगर आप गेम में डायमंड्स देकर नया इन-गेमइटम खरीदने की सोच रहे हैं, तो Daily Special स्टोर आपके लिए ही है। इस स्टोर पर मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में उन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

जैसे कि हमने बताया आप फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर से आप Budgerigar Top और Roaring Protector Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स को आप आज आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Daily Special

1. Majestic Being Loot Box की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 149 डायमंड्स में खरीद सकते है।

2. BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज 5 डायमंड्स में मिलेगा।

3. Song of Hana bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Budgerigar Top की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आज 299 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

5. Roaring Protector Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में पा सकते है।

6. Enflamed Terror (MAC10 + Kingfisher) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।