Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 19, 2025, 05:26 PM (IST)
Free Fire Max में Bionic Vagabond बंडल को आप आज हाफ रेट में पा सकते हैं। यह फ्री फायर मैक्स का रेयर बंडल है, जो कि प्रीमियम रेंज में आता है। हालांकि, आज इस प्रीमियम बंडल को फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, गेम डेवलपर कंपनी ने इस बंडल को Daily Special सेक्शन का हिस्सा बनाया है। इस सेक्शन में सभी आइटम्स को आधी कीमत में बेचा जाता है। इस वजह से यह सेक्शन सभी प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इस सेक्शन से प्लेयर्स हाफ रेट में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Merry in The Bones Bundle आज आधे Diamonds में पाओ, Daily Special लिस्ट हुई अपडेट
Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी डेली कई आइटम्स को एड करती है। इस सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाता है। ऐसे में उन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर से आप Bionic Vagabond Bundle, Dragon Bite Gloo Wall Skin व Blue Beast Parachute जैसे आइटम्स को पा सकते हैं। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट, जिसे आज इस स्टोर से पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में King Of Desert प्रीमियम Bundle मिल रहा फ्री, अभी करें Unlock
1. Bionic Vagabond Bundle की कीमत 1499 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से 749 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 11 September: मुफ्त में जीतें Bundle और Character आज, नए कोड दे रहे पाने का मौका
2. BP S18 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज 5 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Blue Beast Parachute की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में Claim कर सकते हैं।
4. Night Bite (Charge Buster + Kar98k) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Dragon Bite Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको 199 डायमंड्स में मिलेगा।
6. Blue Beast Parachute की कीमत 249 डायमंड्स है, जिसे आप 124 डायमंड्स में पा सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको Daily Special का सेक्शन दिखेगा।
4. इस सेक्शन पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट देख सकेंगे।