Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 13, 2025, 05:05 PM (IST)
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन से आप Astro Egghunter को आप हाफ रेट में पा सकते हैं। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसमें आपको खेल के मैदान में रहते हुए दुश्मनों को खत्म करना होता है। इस गेम में जीत हासिल करने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है, जिन्हें आप इन-गेम करेंसी यानी Diamond के जरिए खरीद सकते है। डायमंड्स को प्लेयर्स असली पैसों से खरीदते हैं, इसी वजह से उन्हें खर्च करने में दो बार सोचते हैं। अगर आप भी अपने ज्यादा से ज्यादा डायमंड्स को सेव करना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
Free Fire Max में Daily Special एक खास सेक्शन है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी डेली नए-नए आइटम्स को एड करती है। इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप Astro Egghunter, Shimmy Emote, Riptide Vanguard Bundle जैसे आइटम्स मिल रहे हैं। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स
1. Skyboard Antique Tempo की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote
2. BP S2 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Riptide Vanguard Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स है।
4. Astro Egghunter की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 499 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. MP40 New Year Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Shimmy की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आपको 99 डायमंड्स में मिल रहा है।