Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 18, 2024, 04:27 PM (IST)
Free Fire Max में Arvon Pet पाने का मौका मिल रहा है। इस पेट को Daily Special स्टोर का हिस्सा बनाया गया है। डेली स्पेशल स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को रोजाना इस स्टोर के अपडेट होने का इंतजार रहता है। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को इन-गेम आइटम्स सस्ते में खरीदने का मौका मिलता है। और पढें: Free Fire Max Diamond: 100 डायमंड्स खरीदने पर Charge Buster मिलेगा फ्री, Line Art Top-Up इवेंट शुरू
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज आपको Arvon पेट, The Weekend Runner बंडल व Artistic Musical Dancer इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर मे मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। इसका मतलब यह है कि इस स्टोर के जरिए आप सभी तरह के इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। गेम में आगे बढ़ने और दुश्मनों से लड़ने के लिए कई तरह के आइटम्स की जरूरत होती है। इन आइटम्स को आप गेम स्टोर सेक्शन से ले सकते हैं, लेकिन कई बार मौजूदा आइटम्स को एन्हैंस करने व अपने कैरेक्टर को गेम में नया लुक देने के लिए कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को आप डेली स्पेशल स्टोर से एक्सेस कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम
इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में Free Fire Max गेम ओपन करनी होगी। इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाएं, जहां दूसरे नंबर पर आपको Daily Special का ऑप्शन दिखेगा। इस स्टोर पर यहां देखें आज क्या-क्या मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
1. Arvon की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. BP S2 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो डेली स्पेशल स्टोर में 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. The Weekend Runner Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Brokenbone Deputy (Bottom) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Wasteland Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो डेली स्पेशल में 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Artistic Musical Dancer Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आज 99 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।