13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Armor of Riches Bundle आधे Diamonds में पाएं, फीमेल कैरेक्टर को मिलेगा नया लुक

Free Fire Max में आज Armor of Riches Bundle पाने का मौका मिल रहा है, जिससे आप अपने फीमेल कैरेक्टर को नया लुक दे सकते हैं। यहां देखें सभी रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Apr 23, 2025, 05:20 PM IST

Game (100)

Free Fire Max में फीमेल प्लेयर्स की मौज होने वाली है। आज गेम में फीमेल कैरेक्टर को धांसू लुक देने वाला Armor of Riches Bundle आधे कीमत में पाने का मौका मिल रहा है। जी हां, गेम डेवलपर कंपनी ने इस बंडल को Free Fire Max Daily Special स्टोर में शामिल किया है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स एड होते हैं। आज इस स्टोर में शानदार फीमेल बंडल को शामिल किया गया है, जिसके जरिए फ्री फायर मैक्स की फीमेल प्लेयर्स अपने कैरेक्टर को गेम में एक बिल्कुल नया लुक दे सकेंगी। खास बात यह है कि इस बंडल को आप आम दिनों की तुलना में सस्ते में खरीद सकेंगे।

Free Fire Max में किसी भी तरह के आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी Diamonds की जरूरत पड़ती है। डायमंड्स खरीदने के लिए गेम में असली पैसों का इस्तेमाल होता है। इस वजह से प्लेयर्स गेम में किसी भी तरह के आइटम्स को खरीदने से पहले दो बार सोचते हैं। अगर आप भी गेम में फिजूलखर्ची से बचते हैं, तो Daily Special स्टोर आपके लिए ही है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकेंगे। आज इस स्टोर के जरिए आप Armor of Riches Bundle, Booyah Sparks व M4A1 Pink Laminate Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स आज मिल रहे हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Daily Special

1. BOOYAH Spark की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप आज Daily Special स्टोर से 299 डायमंड्स में पा सकेंगे।

2. BP S1 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकेंगे।

3. Skull Punker (Head) की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आज 299 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

4. Armor of Riches Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 449 डायमंडस में मिल रहा है।

5. Deep Sea Sensation की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकेंगे।

TRENDING NOW

6. M4A1 Pink Laminate Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language