
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 20, 2025, 01:20 PM (IST)
Free Fire Max में आज आपको Adventure Dwan Top आधी कीमत में पाने का मौका मिल रहा है। दरअसल, इस टॉप को गेम डेवलपर कंपनी ने Daily Special स्टोर के तहत एड किया है। यह स्टोर फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स कई तरह के इन-गेम आइटम्स को हाफ रेट में खरीदकर अपने डायमंड्स सेव कर पाते हैं। अगर आप भी अपने कैरेक्टर को नया लुक देने के लिए यह टॉप खरीदना चाहते हैं या इसके अलावा अन्य कम दाम वाले आइटम्स पाना चाहते हैं, तो आप भी डेली स्पेशल का रूख कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max का Daily Special स्टोर रोज अपडेट होता है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को एड करती है। इस स्टोर की खासियत यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स प 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत मे खरीद सकते हैं। इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको फ्री फायर मैक्स स्टोर सेक्शन पर जाना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स Adventure Dwan Top, Strombringer Gloo Wall Skin व Hiphop Gaze Bundle जैसे आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
1. BP S11 Token Crate की कीमत वैसे 40 डायमंड्स है, लेकिन इस आप आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
2. Hiphop Gaze Bundle की कीमत 889 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Adventure Dwan Top की कीमत 559 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Strombringer Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Hysterical Cackle Skyboard की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आज 99 डायमंड्स में ही मिल रहा है।
6. Champion Boxer Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में ही मिल जाएगा।