comscore

Free Fire Max में फ्री मिल रहा क्लासी Frosty Furry बंडल, क्लेम करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

Free Fire Max Faded Event लाइव हो गया है। इससे Faded Event बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, पेट फूड, स्किन और Spirit Fox लूट बॉक्स जैसे आइटम को भी क्लेम किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 17, 2024, 10:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नया Faded Event आ गया है। इसमें ग्रैंड प्राइज के तौर पर धांसू फ्रॉस्टी फ्यूरी बंडल दिया जा रहा है। इसमें स्पिरिट फॉक्स लूट बॉक्स मिल रहा है। इसके साथ ही पेट फूड और पेट स्किन जैसे रिवॉर्ड्स भी मिल रहे हैं। गेम मेकर Garena का कहना है कि इस तरह के गेमिंग इवेंट को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है। इनमें स्पिन करने से प्रीमियम एवं एक्सक्लूसिव आइटम मिलते हैं, जिनका उपयोग करके गेम में अपने कैरेक्टर को स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है। इन सभी आइटम से गेमिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Faded Event

Free Fire Max का नया फेडेड लक रॉयल इवेंट अगले 10 से 15 दिन तक एक्टिव रहेगा। इस बीच Frosty Furry बंडल, Cube Fragment, Loot Box – Spirit Fox, Supply Crate, Pet Skin: Aurora, MAG-7 Hurricane Delivery Weapon Loot Crate, Santa Choice Grenade, Pet Food और Sterling Futurnetic वेपन स्किन को पाया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

इसके लिए डायमंड खर्च करके स्पिन करना होगा। बता दें कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें एक बार स्पिन करने पर एक रिवॉर्ड मिलता है, जो आपकी किस्मत पर निर्भर करता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

कितने लगेंगे Diamonds

गरेना के अनुसार, इस लक रॉयल इवेंट में स्पिन करने से पहले उन दो आइटम का चयन करना होगा, जिन्हें आप पाना नहीं चाहते हैं। इन आइटम को चुनने के बाद आपको स्पिन बटन दिखाई देगा, जिस पर 9 डायमंड लिखा होगा। इस पर प्रेस करने के बाद स्पिन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

यदि आप दोबारा स्पिन करना चाहते हैं, तो आपको दूसरे स्पिन के लिए 19 डायमंड, तीसरे स्पिन के लिए 39 डायमंड, चौथे स्पिन के लिए 69 डायमंड, पांचवे स्पिन के लिए 99 डायमंड, छठे स्पिन के लिए 149 डायमंड, सांतवे स्पिन के लिए 199 डायमंड और आंठवे स्पिन के लिए 499 डायमंड यूज करने होंगे।

ऐसे करें रिवॉर्ड्स क्लेम

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. हाइलाइट टैब में Frosty Furry बंडल दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब आप यहां स्पिन करके रिवॉर्ड क्लेम कर सकते हैं।