
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 12, 2025, 04:08 PM (IST)
Free Fire Max में LV.6 Ultimate Achiever G18 EVO Gun स्किन पाने के लिए अक्टूबर महीने की शुरुआत में Evo Access पास रिलीज हुआ था। इस पास के साथ आप न केवल गेम की प्रीमियम गन स्किन को फ्री पा सकते हैं बल्कि इस पास में अन्य कई स्पेशल आइटम्स का एक्सेस मौजूद होता है। हालांकि, इस पास को गेम में खरीदा जाता है। खास बात यह है कि जल्द ही गेम में एक नया इवेंट शुरू होने वाला है। इस मिशन में हिस्सा लेकर आप ग्रैंड प्राइज के तौर पर Evo Access पास को ही फ्री पा सकते हैं। इस पास के साथ आप Evo Gun Skins, Free Pet Pack, Character Pack आदि को भी फ्री पा सकेंगे। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में King Boxer Bundle पाने का मौका, Diamonds भी होंगे सेव
Free Fire Max में 17 अक्टूबर से नय Free Evo Access इवेंट शुरू होने जा रहा है। जैसे कि नाम से समझ आता है इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप Evo Access पास को फ्री पा सकेंगे। आम दिनों में इस पास को आपको खरीदना पड़ता है, लेकिन यह इवेंट बिना डायमंड्स खर्च करे आपको Evo Access फ्री दे रहा है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इवेंट गेम में जारी अन्य इवेंट्स से अलग है। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी खर्च नहीं करनी पड़ेगी। आपको इवेंट में हिस्सा लेकर कुछ टास्क पूरे करने होंगे। जैसे-जैसे आप टास्क पूरे करते जाएंगे, वैसे-वैसे इवेंट में मिलने वाले आइटम्स आपको फ्री मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 12 October 2025: आ गए रिडीम कोड्स, EVO SCAR Megalodon Alpha गन स्किन जैसे रिवॉर्ड्स फ्री में पाएं
1. Ice & Fire रिवॉर्ड पाने के लिए आपको BR Ranked मैच में 10 दुश्मनों को खत्म करना होगा। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Tecnojoy GlooWall स्किन, अभी करें Unlock
2. Gold Royale Voucher रिवॉर्ड पाने के लिए आपको BR Ranked मैच में 20 दुश्मनों को खत्म करना होगा।
3. Pocket Market Play Card पाने के लिए आपको BR Ranked मैच में 40 दुश्मनों को खत्म करना होगा।
4. Evo Access फ्री पाने के लिए आपको BR Ranked मैच में 60 दुश्मनों को मारना होगा।
Free Fire Max गेम के इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
इसके बाद लॉबी में मौजूद इवेंट सेक्शन पर जाएं।
यहां आपको Diwali 2025 सेक्शन के टॉप पर Free Evo Access सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन में जाकर आप रिवॉर्ड की लिस्ट और टास्क देख सकते हैं।