comscore

Free Fire Max में Floral Fortune बंडल आधे दाम में बनाएं अपना, Daily Special में एंट्री

Free Fire Max में आज यूनिक Floral Fortune bundle और Shimmy Emote जैसे आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Aug 12, 2025, 05:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में नए-नए रेयर आइटम्स को अजमाने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। दरअसल, इस गेम में इन-गेम आइटम्स को इन-गेम करेंसी के बदले खरीदा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस गेम की इन-गेम करेंसी Diamond है। वहीं, डायमंड्स को गेम में खरीदने के लिए असली पैसों की जरूरत पड़ती है। गेम कोई नया आइटम खरीदना यानी गेम में पैसे लगाना होता है। अगर आप गेम में अपने ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप Daily Special स्टोर का रूख कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो यह सेक्शन डेली अपडेट होता है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना कुछ ऐसे इन-गेम आइटम्स को एड करती है, जिसे आप गेम के अन्य स्टोर से आसानी से एक्सेस नहीं कर सकते। इसके अलावा, इस स्टोर की एक और खासियत यह है कि इस स्टोर में शामिल सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उस आइटम को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस तरह आप गेम में नए रेयर आइटम्स भी खरीद पाते हैं और अपने पैसों को भी ज्यादा खर्च होने से बचा सकते हैं। आज इस स्टोर से Floral Fortune bundle और Shimmy Emote जैसे आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special

1. Backpack Mythos Four की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप आज Daily Special स्टोर से 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

2. BP S12 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज 5 ही डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Floral Fortune bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Doggo की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

5. Cosmic teleportio Weapon loot crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Shimmy Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।