
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 13, 2025, 10:27 AM (IST)
Free Fire Max में नए Flag Summon इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में Flag Summon Emote और Pyramid Edge Scytheजैसे आइटम्स Premium Prizes के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, इवेंट में अन्य Basic Prizes को भी शामिल किया गया है। फ्री फायर मैक्स के अन्य इवेंट की तरह ही इस इवेंट में यूजर्स को रिवॉर्ड्स फ्री जीतने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए उन्हें गेम में इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना होगा। आपको बता दें, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
Garena Free Fire Max गेम में नए इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट का नाम Flag Summon है, जिसमें आपको Flag Summon Emote और Pyramid Edge Scythe जैसे आइटम्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में फ्री रिवॉर्ड्स जीतने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना होता है। और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
Free Fire Max के Flag Summon इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है। वहीं, 1 राउंड की कीमत 1033 डायमंड्स है, जिसमें पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स, दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड्स, तीसरे स्पिन की कीमत 39 डायमंड्स, चौथे स्पिन की कीमत 69 डायमंड्स, पांचवे स्पिन की कीमत 99 डायमंड्, छठे स्पिन की कीमत 199 डायमंड्स और सातवें स्पिन की कीमत 599 डायमंड्स हैं। 7 स्पिन करने के बाद आपको गारंटी के तौर पर वंडर प्राइज मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
1. Flag Summon Emote
2. Pyramid Edge Scythe
1. G36 Flaring Bionica Loot Crate
2. Star Soul Weapon Loot Crate
3. Luck Royale Voucher
4. Gold Royale Voucher
5. Supply Crate
6. Armor Crate
1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद इवेंट सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको Flag Summon इवेंट को डेडिकेटेड बैनर दिखेगाय़
4. इस बैनर पर क्लिक करते ही आपको इस इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।