Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 24, 2024, 04:56 PM (IST)
Free Fire MAX में एक नया Fist Royale इवेंट शुरू हो गया है। यह सीमित समय के लिए गेम में लाइव है। इस इवेंट के जरिए लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम खेलने वाले प्लेयर्स कई रिवॉर्ड पा सकते हैं। इसमें प्लेयर्स को कई फिल्ट स्किन मिल रही हैं। साथ ही, गेमर्स पैराशूट स्किन जैसे कई धमाल आइटम पा सकते हैं। इस इवेंट को गेम में लक रॉयल के तौर पर लाया गया है। अन्य लक रॉयल की तरह ही इसमें भी प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पिन करने के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करनी होगी। हालांकि, स्पिन में खर्च होने वाले डायमंड की संख्या इन-गेम स्टोर के जरिए खरीदने के लिए खर्च होने वाले डायमंड की संख्या से बहुत कम है। आज हम इस आर्टिकल में नए इवेंट के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स में आज यानी 24 फरवरी, 2024 को एक नया Fist इवेंट शुरू हो गया है। यह गेम में अगले दो हफ्तों तक चलेगा। प्लेयर्स को स्पिन करके रिवॉर्ड पाने होंगे। इस इवेंट में स्किन, बंडल और बैकपैक समेत कई धमाल कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका मिल रहा है। स्पिन करने के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। वहीं, 10+1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर स्पिन पर एक अलग रिवॉर्ड मिलता है। एक बार स्पिन करने पर प्राइज पूल में से जो आइटम मिलेगा, वह दोबार स्पिन पर नहीं दिया जाएगा। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू