Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 06, 2024, 07:31 PM (IST)
Image: Garena
Free Fire MAX कई इमोट मिलते हैं। ये इमोट प्लेयर्स के गेम को मजेदार भी बनाते हैं और सेलिब्रेशन के लिए भी इनका यूज किया जाता है। हालांकि, नए प्लेयर्स के बीच ज्यादतर यह कन्फ्यूजन रहता है कि कौन सा इमोट उनके काम आएगा। एक सही इमोट सिलेक्ट करने के लिए उन्हें कन्फ्यूजन होता है। ऐसे प्लेयर्स की मदद करने के लिए हम आज यहां ऐसे इमोट्स बताने वाले हैं, जिनका यूज प्रो प्लेयर्स काफी करते हैं। आइये, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
मार्शल आर्ट्स को पसंद करने वाले प्लेयर्स को यह इमोट भी गजब लगेगा। इस यूज ज्यादातर प्रो प्लेयर्स करते हैं। Free Fire MAX का यह इमोट मार्शल आर्ट्स के मूव दिखाता है। इस इमोट की कीमत 599 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
Shattered Reality इमोट भी प्रो गेमर्स के बीच अपनी जगह बनाए हुए है। इस इमोट का VFX का अच्छा और यूनिक लगता है। इसमें एक होलोग्राफिक मैप दिखाता है और एक पंच पर कैरेक्टर इसे ब्रेक कर देता है, जो कि दिखने में काफी आकर्षक लगता है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज
इस इमोट की कीमत 399 डायमंड है। प्लेयर इस इमोट के जरिए प्लेयर्स को नई जनरेशन का दिखा सकते हैं। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस इमोट का यूज करने पर कैरेक्टर रैपर की तरह परफॉर्म करेगा। प्रो प्लेयर्स इन इमोट का भी काफी यूज करते हैं।
यूनिक लुक वाला यह इमोट प्रो प्लेयर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस इमोट का यूज करने पर कैरेक्टर Barbeque जैसा नजर आएगा। साथ ही, वह कुछ डांस मूव भी करता है। इस कारण ही प्रो प्लेयर्स इसका यूज करते हैं। इस इमोट की कीमत 599 डायमंड है।
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX के प्रो प्लेयर के बीच Top Scorer इमोट काफी लोकप्रिय है। प्रो प्लेयर इसका काफी यूज करते हैं। इसकी कीमत 599 डायमंड है। अगर आप फुटबॉल लवर हैं तो आपको यह काफी पसंद आएगा। इसका यूज करते ही कैरेक्टर अपनी फुलबॉल स्किल दिखाता है। साथ ही, आपको शानदार मूव देखने को मिलते हैं।