28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में आया Diwali Royal 2, फ्री मिल रहे Kongfu और Bobble Dance इमोट

Free Fire MAX में दिवाली इवेंट 2 आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स को फ्री इमोट्स के साथ-साथ कई धांसू रिवॉर्ड्स बिना डायमंड खर्च किए मिल सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 06, 2023, 02:50 PM IST

Diwali-Roayle-2

Story Highlights

  • फ्री फायर मैक्स में नया दिवाली इवेंट आया है।
  • इस इवेंट में प्लेयर्स को कई धांसू रिवॉर्ड मिलेंगे।
  • प्लेयर्स बिना डायमंड खर्च किए एक्सक्लूसिव इमोट्स प्राप्त कर सकेंगे।

Free Fire Max में नया Diwali Royale इवेंट शुरू हुआ है। इस इवेंट में प्लेयर्स को दो नए एक्सक्लूसिव इमोट्स- Kongfu और Bobble Dance मिल रहा है। इसके अलावा नए लक रॉयल इवेंट में प्लेयर्स को अन्य टाइम लिमिटेड रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इस इवेंट में भी प्लेयर्स को अन्य लक रॉयल इवेंट की तरह ही स्पिन करना होगा, जिसके लिए उन्हें गोल्ड इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस इवेंट में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें प्लेयर्स को स्पिन करने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च नहीं करना होगा।

Diwali Royale 2.0 में प्लेयर्स को यूनीक रॉयल वाउचर्स भी मिल सकता है। इन वाउचर्स को प्लेयर्स आफ्टर मैच ड्रॉप्स के तौर पर प्राप्त कर पाएंगे। इस इवेंट की खास बात यह है कि इसमें ज्यादा स्पिन प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को ज्यादा मैच खेलना पड़ेगा। आइए, जानते हैं फ्री फायर मैक्स के नए Diwali Royale 2 इवेंट के बारे में…

Free Fire MAX Diwali Royal 2

गरेना के बैटल रॉयल गेम में नया Diwali Royal 2 पहले दिवाली रॉयल के खत्म होने के बाद शुरू होगा। पहला दिवाली रॉयल 2 नवंबर 2023 को खत्म हुआ था। दिवाली रॉयल 2 यानी अपकमिंग दिवाली रॉयल इवेंट 3 नवंबर से शुरू हुआ है और 9 नवंबर 2023 तक चलेगा। इस दौरान प्लेयर्स Kongfu और Bobble Dance इमोट को फ्री में प्राप्त कर पाएंगे। दिवाली रॉयल 2 इवेंट में प्लेयर्स को हर स्पिन के लिए 1,000 गोल्ड खर्च करने होंगे। वहीं, 10+1 स्पिन के लिए प्लेयर्स को 10,000 गोल्ड खर्च करना होगा। फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स अगर इस इवेंट में 150 स्पिन करते हैं तो उन्हें गारंटीड रिवॉर्ड मिलेंगे।

TRENDING NOW

  1. Bobble Dance
  2. Kongfu
  3. Roaring Knight Mask (24 Hours)
  4. Roaring Knight Shoes (24 Hours)
  5. Roaring Knight Bottom (24 Hours)
  6. Roaring Knight Top (24 Hours)
  7. Desi Gangster Mask (24 Hours)
  8. Desi Gangster Head (24 Hours)
  9. Desi Gangster Bottom (24 Hours)
  10. Desi Gangster Top (24 Hours)
  11. Desi Gangster Shoes (24 Hours)
  12. The Golden Tiger Avatar (24 Hours)
  13. Flaming Beast Banner (24 Hours)
  14. Flame Art T-shirt (24 Hours)
  15. Goldrim Skyboard (24 Hours)
  16. Magnificent Mayur Loot Box (24 Hours)
  17. Predator in the Sky Parachute (24 Hours)
  18. The Flying Diva Parachute (24 Hours)
  19. Light Surfer Skyboard (24 Hours)
  20. Fearless Warrior Head (24 Hours)
  21. Fearless Warrior Shoes (24 Hours)
  22. Fearless Warrior Bottom (24 Hours)
  23. Fearless Warrior Top (24 Hours)
  24. Pocket Market
  25. Leg Pockets
  26. Armor Crate
  27. Monster Truck – Roaring Wheels (24 Hours)
  28. Bounty Token
  29. Secret Clue
  30. Airdrop Aid
  31. Pet Food

कैसे पाएं रिवॉर्ड

Diwali Royale Event 2 में प्लेयर्स को रिवॉर्ड प्राप्त करने के लिए स्पिन करना होगा। इसके लिए पहले प्लेयर्स को गेम लॉन्च करना होगा, इसके बाद Luck Royale सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में प्लेयर्स को Diwali Royale Event 2 दिख जाएगा। यहां पर टैप करके स्पिन करने का मौका पाएं और रिवॉर्ड्स को क्लेम करें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language