Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 06, 2023, 02:50 PM (IST)
Free Fire Max में नया Diwali Royale इवेंट शुरू हुआ है। इस इवेंट में प्लेयर्स को दो नए एक्सक्लूसिव इमोट्स- Kongfu और Bobble Dance मिल रहा है। इसके अलावा नए लक रॉयल इवेंट में प्लेयर्स को अन्य टाइम लिमिटेड रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इस इवेंट में भी प्लेयर्स को अन्य लक रॉयल इवेंट की तरह ही स्पिन करना होगा, जिसके लिए उन्हें गोल्ड इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस इवेंट में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें प्लेयर्स को स्पिन करने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च नहीं करना होगा। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Diwali Royale 2.0 में प्लेयर्स को यूनीक रॉयल वाउचर्स भी मिल सकता है। इन वाउचर्स को प्लेयर्स आफ्टर मैच ड्रॉप्स के तौर पर प्राप्त कर पाएंगे। इस इवेंट की खास बात यह है कि इसमें ज्यादा स्पिन प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को ज्यादा मैच खेलना पड़ेगा। आइए, जानते हैं फ्री फायर मैक्स के नए Diwali Royale 2 इवेंट के बारे में… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
View this post on Instagram
गरेना के बैटल रॉयल गेम में नया Diwali Royal 2 पहले दिवाली रॉयल के खत्म होने के बाद शुरू होगा। पहला दिवाली रॉयल 2 नवंबर 2023 को खत्म हुआ था। दिवाली रॉयल 2 यानी अपकमिंग दिवाली रॉयल इवेंट 3 नवंबर से शुरू हुआ है और 9 नवंबर 2023 तक चलेगा। इस दौरान प्लेयर्स Kongfu और Bobble Dance इमोट को फ्री में प्राप्त कर पाएंगे। दिवाली रॉयल 2 इवेंट में प्लेयर्स को हर स्पिन के लिए 1,000 गोल्ड खर्च करने होंगे। वहीं, 10+1 स्पिन के लिए प्लेयर्स को 10,000 गोल्ड खर्च करना होगा। फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स अगर इस इवेंट में 150 स्पिन करते हैं तो उन्हें गारंटीड रिवॉर्ड मिलेंगे।
Diwali Royale Event 2 में प्लेयर्स को रिवॉर्ड प्राप्त करने के लिए स्पिन करना होगा। इसके लिए पहले प्लेयर्स को गेम लॉन्च करना होगा, इसके बाद Luck Royale सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में प्लेयर्स को Diwali Royale Event 2 दिख जाएगा। यहां पर टैप करके स्पिन करने का मौका पाएं और रिवॉर्ड्स को क्लेम करें।