
Free Fire MAX के लिए हाल में Diwali Event शुरू हुआ है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कई तरह के फ्री रिवॉर्ड्स मिलेंगे। गरेना के बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स 16 नवंबर तक डेली फ्री में रूम कार्ड जीत सकते हैं। इसके अलावा Emote Party इवेंट भी जल्द खत्म होने वाला है। इस इवेंट में प्लेयर्स कई फ्री इमोट्स जीत सकेंगे। फ्री फायर मैक्स का दिवाली इवेंट का यह हिस्सा 9 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद 10 नवंबर से से लेकर 16 नवंबर तक दिवाली इवेंट का तीसरा फेज चलेगा। इन तीनों फेज में प्लेयर्स के पास कॉस्मैटिक आइम्स और रिवॉर्ड जीतने का मौका है। आइए, जानते हैं आज से शुरू डेली रूम कार्ड रिवॉर्ड के बारे में…
Free Fire MAX में प्लेयर्स डेली रूम कार्ड जीत सकते हैं। यह रूम कार्ड डेली रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा। 7 नवंबर से 16 नवंबर के बीच प्लेयर्स फ्री में ये रूम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इन रूम कार्ड का इस्तेमाल प्लेयर्स मैच के दौरान कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे इस डेली रिवॉर्ड को क्लेम किया जाएगा।
– जैसा कि नाम से साफ है कि यह एक डेली रिवॉर्ड है। ऐसे में प्लेयर्स को यह रिवॉर्ड गेम में डेली लॉग-इन करने पर मिलेगा।
– इसके लिए अपने फोन में Free Fire MAX गेम को इंस्टॉल करें और लेटेस्ट अपडेट से पैच करें।
– अपडेट करने के बाद अपने फ्री फायर ID से गेम में लॉग-इन करें।
– लॉग-इन करने के बाद इवेंट वाले सेक्शन में जाएं और डेली रूम कार्ड वाले आइकन पर टैप करें।
– इसके बाद आपको इसे क्लेम करने का विकल्प मिलेगा।
– इस तरह आप 7 नवंबर से 16 नवंबर के बीच डेली गेम में लॉग-इन करके ये रिवॉर्ड प्राप्त कर पाएंगे।
फ्री फायर मैक्स के नए Diwali Royale इवेंट में प्लेयर्स को दो नए एक्सक्लूसिव इमोट्स- Kongfu और Bobble Dance मिलेंगे। इसके अलावा नए लक रॉयल इवेंट में प्लेयर्स को अन्य टाइम लिमिटेड रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इस इवेंट में भी प्लेयर्स को अन्य लक रॉयल इवेंट की तरह ही स्पिन करना होगा, जिसके लिए उन्हें गोल्ड इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस इवेंट में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें प्लेयर्स को स्पिन करने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च नहीं करना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language