
Free Fire Max की इन-गेम करेंसी डायमंड है, जो कि असली पैसों के आते हैं। इनका इस्तेमाल करके गेम के शानदार आइटम्स को खरीदा जा सकता है। कई प्लेयर्स डायमंड खरीद लेते हैं, लेकिन उनका उपयोग बेकार के आइटम खरीदने में कर देते हैं। अगर आपके पास भी डायमंड हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि इनसे कौन-से आइटम खरीदें, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा। हम आपको यहां फ्री फायर मैक्स के चुनिंदा आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर डायमंड खर्च करके आपको पछताना नहीं पड़ेगा।
फ्री फायर मैक्स में बंडल की भरमार है। इनमें तरह-तरह की आउटफिट मिलती हैं, जिनसे आप अपने आप को गेम में अलग दिखा सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए आप अपने डायमंड खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा, गेम में चल रहे इवेंट में भाग लेकर भी आप कम दाम में लिजेंड्री बंडल प्राप्त कर सकते हैं, जो आपकी पावर और लुक दोनों को ही कई गुना बढ़ा देंगे।
आप अपने डायमंड गन स्किन खरीदने के लिए यूज कर सकते हैं। स्किन से लाभ यह होगा कि वेपन का लुक बदल जाएगा। साथ ही, स्टैट्स में सुधार होगा और पावर कई गुना बढ़ जाएगी, जिससे ज्यादा किल्स निकालने में आसानी होगी।
फ्री फायर मैक्स में विभिन्न प्रकार के कैरेक्टर मिलते हैं। इनकी पावर भी अलग-अलग हैं। इन्हें इन-गेम करेंसी डायमंड का इस्तेमाल करके खरीदा जा सकता है। आप भी कैरेक्टर खरीद सकते हैं। इससे आपके गेम में जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।
गरेना फ्री फायर मैक्स में पेट्स का अलग महत्व है। हर एक पेट अलग-अलग पावर के साथ आाता है। ये गेम को मजेदार बनाने के साथ-साथ जीतने में भी मदद करते हैं। डायमंड का उपयोग करके इन्हें खरीदा जा सकता है।
गेम मेकर गरेना प्लेयर्स के लिए समय-समय पर अनोखी थीम वाले बूयाह पास रिलीज करता है। इनमें लेवल के आधार पर आकर्षक कॉस्मेटिक आइटम्स मिलते हैं। अगर आपको कॉस्मेटिक आइटम पसंद हैं, तो आप इन पास को खरीदने के लिए अपने डायमंड खर्च कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language