comscore

Free Fire MAX Diamonds का नया Top-Up इवेंट शुरू, Charge Buster और Cool Bones बंडल बोनस में पाएं फ्री

Free Fire MAX Diamonds वाला नया टॉप-अप इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में आपको बोनस के तौर पर Sharp Tactician Charge Buster गन स्किन और Cool Bone Bundle फ्री मिल रहे हैं।

Published By: Manisha | Published: Aug 24, 2025, 11:08 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स गेम में एक बार फिर Diamonds Top-Up इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट में प्लेयर्स को टॉप-अप कराने पर Charge Buster और Cool Bones बंडल बोनस के तौर पर फ्री पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स गेम में समय-समय पर यह टॉप-अप बोनस इवेंट लाइव किया जाता है। कुछ समय पहले गेम में Lucky Bonus Top-up लाइव हुआ था, जिसमें डायमंड्स खरीदने पर प्लेयर्स को Diamonds Box और Drum Twiri Emote फ्री पाने का मौका मिला था। वहीं, अब रिवॉर्ड्स की लिस्ट बदल चुकी है। यहां जानें इस टॉप-अप इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX में नया Sharp Top-Up इवेंट 23 अगस्त 2025 को लाइव हुआ है। यह इवेंट अब 17 सितंबर 2025 तक लाइव रहेगा। जैसे कि इवेंट ते नाम से पता चलता है कि इस इवेंट में इन-गेम करेंसी Diamonds का टॉप-अप कराने पर प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स बोनस के तौर पर मिलते हैं। इस बार इस इवेंट में प्लेयर्स को Charge Buster गन स्किन और Cool Bones बंडल बोनस जैसे आइटम्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें रिवॉर्ड्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

रिवॉर्ड की लिस्ट

1. 100 डायमंड खरीदने पर Sharp Tactician Charge Buster गन स्किन फ्री मिल रही है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

2. 300 डायमंड खरीदने पर Cool Bones Shoes फ्री मिलेंगे।

3. 500 डायमंड खरीदने पर Cool Bones Mask फ्री मिल रहा है।

4. 700 डायमंड खरीदने पर Cool Bones Bottom फ्री मिलेगा।

5. 1000 डायमंड खरीदने पर Cool Bones Top फ्री पा सकेंगे।

6. 1500 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को Malachite Ninja Facepaint मिल रहा है।

7. 2000 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को Wings of Victory और Silver Wing फ्री मिलेंगे।

Sharp Top-Up कैसे करें एक्सेस

1. Sharp Top-Up इवेंट एक्सेस करने के लिए सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. अब आपको लॉबी में टॉप पर एक गन का आइकन दिखेगा।

3. इस आइकन पर क्लिक करके आप इस Sharp Top-Up इवेंट को एक्सेस कर सकेंगे।