Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 24, 2025, 03:22 PM (IST)
Free Fire MAX Diamonds: लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम खेलने वाले प्लेयर्स हमेशा डायमंड यानी गेम की प्रीमियम करेंसी पाने की कोशिश में लगे रहते हैं। गेमर्स को असली के पैसों के जरिए डायमंड खरीदने होते हैं। यही कारण कि गेमर्स के पास पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। इन डायमंड से ही वे गेम में मिलने वाले कॉस्मेटिक आइटम खरीद सकते हैं। हालांकि, इस समय गेमर्स कई तरीकों से डायमंड पा सकते हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
प्लेयर्स को गेम में कई तरीकों से डायमंड खरीदने का मौका मिलता है। और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च
गेम में एक टॉप-अप इवेंट चल रहा है। इस इवेंट के जरिए डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को रिवॉर्ड भी मिल रहे हैं। प्लेयर्य 100 डायमंड खरीदकर G36- Road Savvy स्किन पा सकते हैं। इसके अलावा, अलग-अलग संख्या में डायमंड का सेट खरीदने पर गेमर्स को विभिन्न आइटम मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max में Violet Voltage Bundle आधे दाम में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
प्लेयर्स लेवल अप पास के जरिए 800 डायमंड पा सकते हैं। लेवल 2 पर पहुंचने पर गेमर्स को 200 डायमंड मिल रहे हैं। चौथे लेवल पर 50, छठे लेवल पर 50, आठवें लेवल पर 50, दसवें लेवल पर 50, 13वें लेवल पर 50, 16 लेवल पर 50, 20वें लेवल पर 50, 30 वें लेवल पर 200 डायमंड मिल रहे हैं।
गेमर्स इन लेवल पर पहुंचने के बाद इनके लिए क्लेम कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें लेवल पास खरीदना होगा। लेवल पास की कीमत इस समय 190 डायमंड है। इसका मतलब है कि आप 190 डायमंड खर्च करके 800 डायमंड पा सकते हैं।
प्लेयर्स गेम में मेंबरशिप भी मिलती है। वे वीकली और मंथली लाइट मेंबरशिप खरीद सकते हैं। आप वीकली लाइट मेंबरशिप खरीदकर 100 डायमंड पा सकते हैं। इसकी कीमत 50 रुपये है। वीकली मेंबरशिप की कीमत 159 डायमंड और मंथली मेंबरशिप की कीमत 799 डायमंड है। इस तरह आप इस महीने में ढेरों डायमंड अपने नाम कर सकते हैं। इससे आपको गेम जीतने के लिए कॉस्मेटिक आइटम खरीदने में मदद मिलेगी।