comscore

Free Fire MAX Diamonds: इस महीने कई तरीकों से पाएं ढेरों डायमंड

Free Fire MAX Diamonds: इस महीने प्लेयर्स के पास ढेरों डायमंड पाने का मौका है। गेमर्स कई तरीकों से बड़ी संख्या में सस्ते में डायमंड हासिल कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 24, 2025, 03:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Diamonds: लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम खेलने वाले प्लेयर्स हमेशा डायमंड यानी गेम की प्रीमियम करेंसी पाने की कोशिश में लगे रहते हैं। गेमर्स को असली के पैसों के जरिए डायमंड खरीदने होते हैं। यही कारण कि गेमर्स के पास पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। इन डायमंड से ही वे गेम में मिलने वाले कॉस्मेटिक आइटम खरीद सकते हैं। हालांकि, इस समय गेमर्स कई तरीकों से डायमंड पा सकते हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire MAX Diamonds: how to get in January 2025?

प्लेयर्स को गेम में कई तरीकों से डायमंड खरीदने का मौका मिलता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

Savvy Top-UP

गेम में एक टॉप-अप इवेंट चल रहा है। इस इवेंट के जरिए डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को रिवॉर्ड भी मिल रहे हैं। प्लेयर्य 100 डायमंड खरीदकर G36- Road Savvy स्किन पा सकते हैं। इसके अलावा, अलग-अलग संख्या में डायमंड का सेट खरीदने पर गेमर्स को विभिन्न आइटम मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 12 October 2025: आ गए रिडीम कोड्स, EVO SCAR Megalodon Alpha गन स्किन जैसे रिवॉर्ड्स फ्री में पाएं

Level Up Pass

प्लेयर्स लेवल अप पास के जरिए 800 डायमंड पा सकते हैं। लेवल 2 पर पहुंचने पर गेमर्स को 200 डायमंड मिल रहे हैं। चौथे लेवल पर 50, छठे लेवल पर 50, आठवें लेवल पर 50, दसवें लेवल पर 50, 13वें लेवल पर 50, 16 लेवल पर 50, 20वें लेवल पर 50, 30 वें लेवल पर 200 डायमंड मिल रहे हैं।

गेमर्स इन लेवल पर पहुंचने के बाद इनके लिए क्लेम कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें लेवल पास खरीदना होगा। लेवल पास की कीमत इस समय 190 डायमंड है। इसका मतलब है कि आप 190 डायमंड खर्च करके 800 डायमंड पा सकते हैं।

मेंबरशिप

प्लेयर्स गेम में मेंबरशिप भी मिलती है। वे वीकली और मंथली लाइट मेंबरशिप खरीद सकते हैं। आप वीकली लाइट मेंबरशिप खरीदकर 100 डायमंड पा सकते हैं। इसकी कीमत 50 रुपये है। वीकली मेंबरशिप की कीमत 159 डायमंड और मंथली मेंबरशिप की कीमत 799 डायमंड है। इस तरह आप इस महीने में ढेरों डायमंड अपने नाम कर सकते हैं। इससे आपको गेम जीतने के लिए कॉस्मेटिक आइटम खरीदने में मदद मिलेगी।