comscore

Free Fire MAX Diamonds Guide: किस काम आते हैं डायमंड और कैसे पा सकते हैं आप, जानें सभी डिटेल

Free Fire MAX Diamonds का यूज कब और कहां करते हैं, अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। साथ ही, यहां डायमंड खरीदने का तरीका बताया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 04, 2024, 12:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Diamonds: लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को विभिन्न तरह के कॉस्मेटिक आइमट जैसे कैरेक्टर, ग्लू वॉल स्किनस वेपन स्किन, इमोट मिलते हैं। इन्हें आम तौर पर इन-गेम स्टोर से खरीदा जा सकता है। इन-गेम स्टोर से आइटम खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स के नए प्लेयर्स हैं तो बता दें कि गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड हैं। प्लेयर्स के पास पर्याप्त डायमंड होना बहुत जरूरी होता है। अगर आपको नहीं पता कि डायमंड कैसे खरीदे जाते हैं और इनका क्या यूज है, तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां डायमंड की सारी डिटेल दी गई है। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire MAX Diamonds

फ्री फायर मैक्स डायमंड का यूज कॉस्मेटिक आइटम खरीदने में किया जाता है। साथ ही, गेम में फेडेड व्हील और लक रॉल भी आते हैं। इनमें भी गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर कई आइटम मिलते हैं। इन आइटम्स को पाने के लिए लक रॉयल और फेडेड व्हील में स्पिन करना होता है। स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत होती है। इस कारण प्लेयर्स के पास डायमंड होना बहुत जरूरी होते हैं। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम

डायमंड खरीदने का तरीका

प्लेयर्स को असली के पैसों से डायमंड खरीदने होते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

  • प्लेयर्स को अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • उसके बाद लॉबी में लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर Diamonds का आइकन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करें। अब आपको यहां पर Top Up का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसमें कई ऑप्शन होंगे। आप जिनती संख्या में डायमंड खरीदना चाहते हैं, उसके ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर पेमेंट करने के बाद डायमंड आपके फ्री फायर मैक्स अकाउंट में आ जाएंगे।

इसके अलावा, गेम में अलग-अलग टॉप-अप इवेंट भी आते रहते हैं। इसमें प्लेयर्स डायमंड खरीदकर कई रिवॉर्ड पा सकते हैं।

डायमंड की कीमत

  • 100 डायमंड की कीमत 80 रुपये है।
  • 310 डायमंड की कीमत 240 रुपये है।
  • 520 डायमंड की कीमत 400 रुपये है।
  • 1060 डायमंड की कीमत 800 रुपये है।
  • 2180 डायमंड की कीमत 1600 रुपये है।
  • 5600 डायमंड की कीमत 4000 रुपये है।