comscore

Free Fire MAX Diamonds: 100% बोनस डायमंड पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को Diamonds की काफी जरूरत होती है। डायमंड के जरिए ही वे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में मिलने वाले कॉस्मेटिक आइमट जैसे इमोट, ब

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 21, 2025, 11:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को Diamonds की काफी जरूरत होती है। डायमंड के जरिए ही वे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में मिलने वाले कॉस्मेटिक आइमट जैसे इमोट, बंडल, गन स्किन और कैरेक्टर आदि खरीद सकते हैं। डायमंड को खरीदा जा सकता है। इस समय गेम का डेवलपर Garena प्लेयर्स को बोनस डायमंड पाने का मौका दे रहा है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स दोगुने डायमंड खरीद सकते हैं। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Moon Flip Emote को पाने का मौका, Daily Special से करें Claim

Free Fire MAX Diamonds

Free Fire MAX में डायमंड टॉप-अप करने पर प्लेयर्स को 100 प्रतिशत बोनस डायमंड मिल रहे हैं। Newbie ऑफर के तहत गेमर्स को बोनस डायमंड दिए जा रहे हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि एक बार बोनस डायमंड खरीदने पा लेने के बाद वे दोबारा खरीद पर नहीं मिलेंगे। news और पढें: Free Fire Max में बिना Diamond में मिल रही Winter Bones स्किन, ऐसे पाएं

  • 100 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को 100 बोनस डायमंड मिलेंगे।
  • 310 डायमंड खरीदकर गेमर्स बोनस में 310 डायमंड पा सकते हैं।
  • 520 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को बोनस में 520 डायमंड मिलेंगे।
  • 1060 डायमंड खरीदकर गेमर्स बोनस में 1060 डायमंड पा सकते हैं।
  • 2180 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को 2180 डायमंड बोनस में दिए जाएंगे।
  • 5600 डायमंड खरीदकर गेमर्स बोनस में 6500 डायमंड पा सकेंगे।

एक सेट के साथ मिलने वाले बोनस डायमंड दोबार उस सेट को खरीदने पर नहीं मिलेंगे। इसका मतलब है कि बोनस में डायमंड एक सेट के साथ केवल एक बार ही दिए जाएंगे। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 4 December 2025: लेटेस्ट कोड जारी, पाएं Pet-Character बिल्कुल फ्री

डायमंड की कीमत

  • 100 डायमंड की कीमत 80 रुपये है।
  • 310 डायमंड की कीमत 240 रुपये है।
  • 520 डायमंड की कीमत 400 रुपये है।
  • 1060 डायमंड की कीमत 800 रुपये है।
  • 2180 डायमंड की कीमत 1600 रुपये है।
  • 5600 डायमंड की कीमत 4000 रुपये है।

बोनस डायमंड पाने का तरीका

  • प्लेयर्स को बोनस डायमंड पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • उसके बाद लॉबी में लेफ्ट साइड पर सबसे ऊपर दिए गए डायमंड आइकन पर क्लिक कर दें।
  • फिर अब Top-Up ऑप्श पर टैब करें। इसके बाद अपने अनुसार डायमंड खरीदें और बोनस में भी डायमंड पाएं।