comscore

Free Fire Max Diamonds: Ace Top-up इवेंट शुरू, Not Out Gloo Wall मिलेगी फ्री

Free Fire Max Diamonds: गेम में डायमंड्स खरीदने पर Not Out Gloo wall जैसे रिवॉर्ड्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। गेम में नया Top-up इवेंट लाइव हो गया है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 12, 2025, 04:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Diamonds: डायमंड्स फ्री फायर मैक्स गेम की इन-गेम करेंसी है। डायमंड्स के जरिए ही प्लेयर्स इन-गेम आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि गेम में डायमंड्स को प्लेयर्स असली पैसों से खरीदते हैं। अगर आप भी जल्द ही गेम में डायमंड्स खरीदने वाले थे, तो जरा रूक जाएं। गेम में एक नए टॉप-अप इवेंट की एंट्री हुई है। इस इवेंट के जरिए डायमंड्स की खरीदने पर प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स प्राप्त होते हैं। आज इस इवेंट के जरिए Booyah Premier League के दौरान आपको Not Out Gloo Wall जैसे आइटम्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 28 December: 100 Diamonds-Gloo Wall Skin पाएं फ्री, आ गए आज के रिडीम कोड्स

Free Fire Max में Booyah Premier League के तहत Ace Top-up इवेंट शुरू हो गया है। यह इवेंट आज सोमवार 12 मई 2025 को शुरू हुआ है, जो कि 7 जून 2025 तक जारी रहेगा। इस इवेंट के तहत डायमंड्स की खरीदारी करने पर आपको फ्री रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। फ्री रिवॉर्ड की लिस्ट देखने से पहले यहां जानें डायमंड्स की कीमत। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 21 December: मुफ्त पाएं Diamonds-Bundle, नए रिडीम कोड्स की एंट्री

Free Fire Max Diamonds की कीमत

1. 100 डायमंड्स के लिए आपको 80 रुपये का टॉप-अप करना होगा। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 14 December: आज फ्री पाएं Diamonds-Evo Gun Skin

2. 310 डायमंड्स की कीमत 240 रुपये है।

3. 520 डायमंड्स की कीमत 400 रुपये है।

4. 1060 डायमंड्स के लिए 800 रुपये का टॉप-अप कराना होगा।

5. 2180 डायमंड्स के लिए 1600 रुपये का टॉप-अप कराना होगा।

6. 5600 डायमंड्स के लिए 4000 रुपये का टॉप-अप लगेगा।

रिवॉर्ड्स

1. अगर आप 100 डायमंड्स खरीदते हैं, तो आप Not Out Gloo Wall रिवॉर्ड के तौर पर फ्री मिलेगी।

2. अगर आप 310 डायमंड्स खरीदते हैं, तो Poison Flytrap (Head) फ्री मिलेगा।

3. अगर आप 520 डायमंड्स खरीदते हैं, तो Poison Flytrap (Shoes) फ्री मिलेंगे।

4. 1060 डायमंड्स पर Poison Flytrap (Top) फ्री मिल रहा है।

5. 2180 डायमंड्स पर Poison Flytrap (Paint) मिलेगा।

6. 5600 डायमंड्स पर Wings of Victory और Silver Wing फ्री मिलेंगे।

कैसे करें इवेंट एक्सेस?

1. सबसे पहले फ्री फायर मैक्स गेम फोन में ओपन करें।

2. इसके बाद टॉप बैनर पर आपको नया Booyah Premier League का बैनर दिखेगा।

3. इस बैनर पर क्लिक करके आपको इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स मिल जाएंगी।