
Free Fire Max Daily Special को खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस सेक्शन को रोजाना अपडेट किया जाता है, जिसमें अलग-अलग आइटम जैसे कैरेक्टर, इमोट, पेट, लूट क्रेट आदि शामिल होते हैं, जिन्हें आधी कीमत पर खरीदने का मौका मिलता है। यदि आप भी कम डायमंड खर्च करके कुछ खास पाना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए है। इस आर्टिकल में स्पेशल सेक्शन में मिलने वाले आइटम और उनकी कीमत बताई गई है। आइए जानते हैं…
1. BP S3 Token Crate की असली कीमत 20 डायमंड है। इसे डेली स्पेशल से 40 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
2. Bunny Maniac को 899 डायमंड की जगह 449 डायमंड में परचेज किया जा सकता है।
3. Defler’s Anthem Bundle 449 डायमंड में मिल रहा है। इसकी असली कीमत 899 डायमंड है।
4. Moco SkyWing को 249 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसका रियर प्राइस 499 डायमंड है।
5. Antonio Bobblehead को 99 डायमंड की बजाय 49 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
6. Cosmic Teleportia Weapon Loot Crate 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में मिल रही है।
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) का डेली स्पेशल आम स्टोर की तुलना में बेहतर है, क्योंकि यहां मिलने वाले गेमिंग आइटम 50 प्रतिशत की छूट पर मिलते हैं। इससे आइटम को आधी कीमत पर खरीदकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे इन-गेम करेंसी डायमंड की बचत होती है। इसके साथ गेमर्स को प्रीमियम गन स्किन जैसे धांसू आइटम्स को अनलॉक करने का चांस मिलता है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language