comscore

Free Fire MAX Daily Special में पाएं Mad Brickman Bundle, मिल रही 50% की छूट

Free Fire MAX Daily Special store में प्लेयर्स को Gloo Wall - Angel with Horns और Mad Brickman Bundle पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 22, 2025, 01:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Daily Special Store: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को हर रोज कई कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। प्लेयर्स ग्लू वॉल, वेपन स्किन और इमोट जैसे आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। गरेना अपने प्लेयर्स की मदद करने के लिए डेली स्पेशल स्टोर के तहत सस्ते में आइटम देते हैं। आज भी गेमर्स को इमोट जैसे आइमट पर छूट दी जा रही है। साथ ही, वे ग्लू वॉल भी पा सकते हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

Free Fire MAX Daily Special Store

Free Fire MAX Daily Special 22 march 2025 में प्लेयर्स को Gloo Wall, Bundle, Skyboard आदि आइटम्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। ध्यान रखें कि हर रोज नए-नए आइटम्स पर छूट मिलती है और प्लेयर्स के पास इन ऑफर को पाने के लिए एक ही दिन का समय होता है। दूसरे दिन नए आइटम पर अलग डिस्काउंट मिलता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री

आज प्लेयर्स BP S1 Token Crate, Mad Brickman Bundle, LUL, Skyboard – Fruity Cuts, Weapon Loot Crate और Gloo Wall – Angel with Horns को सस्ते में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

कितना मिल रहा डिस्काउंट?

  • BP S1 Token Crate को आज 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में पा सकते हैं।
  • Mad Brickman Bundle आज 899 डायमंड की जगह 449 डायमंड में मिल रहा है।
  • LUL आज 399 डायमंड की जगह 199 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Skyboard – Fruity Cuts आज 99 डायमंड में मिल रहा है। इसकी कीमत 199 डायमंड है।
  • Weapon Loot Crate आज 40 की जगह 20 डायमंड में मिल रहा है।
  • Gloo Wall – Angel with Horns आज 399 की जगह 199 डायमंड में मिल रहा है।

ऐसे पाएं आइटम

  • प्लेयर्स को यह ऑफर पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
  • उसके बाद उन्हें लॉबी में Store सेक्शन पर क्लिक करना होगा। यह लेफ्ट साइड में है।
  • फिर गेमर्स को स्टोर में जाकर Daily Special में जाना होगा।
  • इसके बाद आप Purchase बटन पर क्लिक करके आप अपनी पसंद के आइटम पा सकते हैं।