
Free Fire MAX Daily Special Store: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को हर रोज कई कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। प्लेयर्स ग्लू वॉल, वेपन स्किन और इमोट जैसे आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। गरेना अपने प्लेयर्स की मदद करने के लिए डेली स्पेशल स्टोर के तहत सस्ते में आइटम देते हैं। आज भी गेमर्स को इमोट जैसे आइमट पर छूट दी जा रही है। साथ ही, वे ग्लू वॉल भी पा सकते हैं। आइये, जानते हैं।
Free Fire MAX Daily Special 22 march 2025 में प्लेयर्स को Gloo Wall, Bundle, Skyboard आदि आइटम्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। ध्यान रखें कि हर रोज नए-नए आइटम्स पर छूट मिलती है और प्लेयर्स के पास इन ऑफर को पाने के लिए एक ही दिन का समय होता है। दूसरे दिन नए आइटम पर अलग डिस्काउंट मिलता है।
आज प्लेयर्स BP S1 Token Crate, Mad Brickman Bundle, LUL, Skyboard – Fruity Cuts, Weapon Loot Crate और Gloo Wall – Angel with Horns को सस्ते में खरीद सकते हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language