Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 05, 2024, 09:18 AM (IST)
Free Fire MAX में आज प्लेयर्स के पास वेपन लूट क्रेट के साथ-साथ Smooth Ride और BP S3 टोकन क्रेट पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स डेली स्पेशल के तहत कई आइटम को बेहद कम डायमंड में पा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉल गेम Free Fire MAX में Store के अंदर एक डेली स्पेशल सेक्शन होता है। इसमें गेमर्स को हर रोज नए-नए आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिलते हैं। प्लेयर्स के पास इन आइटम को पाने के लिए 24 घंटे यानी एक दिन का समय होता है। इसके बाद आइटम्स की लिस्ट बदल जाती है। आइये, आज डेली स्पेशल में मिल रहे आइटम की लिस्ट जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
आज फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल के तहत गेमर्स को आज बंडल, लूट क्रेट, Threaten, shinobi weapon loot crate और बहुत कुछ आइटम मिल रहे हैं। गेमर्स इन आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के सात बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री