
Free Fire Max गेम का आज का Daily Special स्किन व बंडल लवर्स के लिए है। इसमें प्रीमियम Sakura Clubber बंडल के साथ-साथ लूट क्रेट और ग्लू वॉल स्किन मिल रही है, जिन्हें डिस्काउंटेड रेट पर खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि यह गेम का सबसे पॉपुलर स्टोर है। यहां गेम में मिलने बंडल, इमोट, वेपन लूट क्रेट आदि को आधे दाम में खरीदा जा सकता है। इसे गेमर्स के लिए रोजाना अपडेट किया जाता है।
Free Fire Max के डेली स्पेशल स्टोर को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया गया है। यहां से आइटम को खरीदने पर डायमंड की बचत होती है, क्योंकि स्पेशल स्टोर में सभी आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिलते हैं। ऐसे में आइटम्स को हाफ रेट में अपने नाम किया जा सकता है। आइए यहां देखते हैं आज मिलने वाले आइटम की लिस्ट…
अंत में बता दें कि गेम डेवलपर गरेना गेमर्स को गेम से जोड़े रखने के लिए हाल ही में OB49 अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के तहत गेम में नई वेपन स्किन से लेकर नया मैप तक जोड़ा गया। इसे गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language