Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 23, 2025, 09:25 AM (IST)
Free Fire Max गेम का आज का Daily Special स्किन व बंडल लवर्स के लिए है। इसमें प्रीमियम Sakura Clubber बंडल के साथ-साथ लूट क्रेट और ग्लू वॉल स्किन मिल रही है, जिन्हें डिस्काउंटेड रेट पर खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि यह गेम का सबसे पॉपुलर स्टोर है। यहां गेम में मिलने बंडल, इमोट, वेपन लूट क्रेट आदि को आधे दाम में खरीदा जा सकता है। इसे गेमर्स के लिए रोजाना अपडेट किया जाता है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max के डेली स्पेशल स्टोर को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया गया है। यहां से आइटम को खरीदने पर डायमंड की बचत होती है, क्योंकि स्पेशल स्टोर में सभी आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिलते हैं। ऐसे में आइटम्स को हाफ रेट में अपने नाम किया जा सकता है। आइए यहां देखते हैं आज मिलने वाले आइटम की लिस्ट… और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
अंत में बता दें कि गेम डेवलपर गरेना गेमर्स को गेम से जोड़े रखने के लिए हाल ही में OB49 अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के तहत गेम में नई वेपन स्किन से लेकर नया मैप तक जोड़ा गया। इसे गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।