20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max गेम में आधे दाम में मिल रहा Sakura Clubber बंडल, गेमर्स ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max Daily Special अपडेट हो गया है। इस स्पेशल स्टोर में Sakura Clubber बंडल, BP S4 Token क्रेट और Technojay ग्लू वॉल स्किन जैसे आइटम आधी कीमत में मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: May 23, 2025, 09:25 AM IST

Free Fire Max (17)

Free Fire Max गेम का आज का Daily Special स्किन व बंडल लवर्स के लिए है। इसमें प्रीमियम Sakura Clubber बंडल के साथ-साथ लूट क्रेट और ग्लू वॉल स्किन मिल रही है, जिन्हें डिस्काउंटेड रेट पर खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि यह गेम का सबसे पॉपुलर स्टोर है। यहां गेम में मिलने बंडल, इमोट, वेपन लूट क्रेट आदि को आधे दाम में खरीदा जा सकता है। इसे गेमर्स के लिए रोजाना अपडेट किया जाता है।

Free Fire Max Daily Special

Free Fire Max के डेली स्पेशल स्टोर को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया गया है। यहां से आइटम को खरीदने पर डायमंड की बचत होती है, क्योंकि स्पेशल स्टोर में सभी आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिलते हैं। ऐसे में आइटम्स को हाफ रेट में अपने नाम किया जा सकता है। आइए यहां देखते हैं आज मिलने वाले आइटम की लिस्ट…

TRENDING NOW

  • BP S4 Token क्रेट की असली कीमत 40 डायमंड है, लेकिन डेली स्पेशल से इसे 20 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • Dark Angle डेली स्पेशल में 449 डायमंड में मिल रही है। इसकी असल कीमत 899 डायमंड है।
  • Technojay ग्लू वॉल स्किन को स्पेशल स्टोर से 599 डायमंड की बजाय 299 डायमंड में हासिल किया जा सकता है।
  • O-bee Bobblehead 99 डायमंड की जगह 49 डायमंड में मिल रहा है।
  • Nightslayer Weapon Loot Crate को 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।

ऐसे आइटम को करें परचेज

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
  • स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • तीसरे स्थान पर डेली स्पेशल सेक्शन दिखेगा, उसमें जाएं।
  • अब आपको यहां ऊपर बताए गए आइटम मिलेंगे।
  • उनमें से आपको जो आइटम पसंद है, उस पर टैप करें और पेमेंट करके खरीद लें।

रिलीज हुआ अपडेट

अंत में बता दें कि गेम डेवलपर गरेना गेमर्स को गेम से जोड़े रखने के लिए हाल ही में OB49 अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के तहत गेम में नई वेपन स्किन से लेकर नया मैप तक जोड़ा गया। इसे गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language