Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 02, 2026, 10:20 AM (IST)
Free Fire Max का डेली स्पेशल लाइव हो गया है। इस खास स्टोर में आज प्रीमियम इमोट, स्काईबोर्ड और बंडल जैसे शानदार आइटम मिल रहे हैं। इन सभी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि डेली स्पेशल को खासतौर पर गेमर्स के लिए बनाया गया है। इससे एक्सक्लूसिव आइटम को क्लेम करने का मौका मिलता है। साथ ही, डायमंड की बचत होती है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: गेमर्स के लिए जारी हुए नए कोड, फ्री में क्लेम करें Gloo Wall-Bundle सहित बहुत कुछ
फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल रोज अपडेट होता है। इस स्पेशल स्टोर में मिलने वाले आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है। इससे गेमिंग आइटम को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और गेमिंग आइटम्स खरीदने का मन बना लिया है, तो यह स्टोर आपके लिए है। यहां से आप आधे दाम में Booyah इमोट, Raft to the underworld स्काईबोर्ड और BP S12 Token क्रेट जैसे आइटम को अनलॉक कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max: बहुत सस्ते में आपका होगा Booyah Pass Premium Plus, प्रीमियम बंडल समेत मिलेंगे धमाकेदार आइटम
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 1 January 2026: रिलीज हुए नए गेमिंग कोड, Skin और Emote मिल रहे फ्री
आखिर में बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल स्टोर रोज अपडेट होता है। इसके साथ स्टोर में मिलने वाले आइटम भी बदल जाते हैं। इस वजह से गेमर्स को जल्द से जल्द आइटम खरीदने की सलाह दी जाती है।