comscore

Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Waiter Walk इमोट, पाने के लिए करें ये काम

Free Fire Max Daily Special सेक्शन में आज शानदार इमोट और वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम मिल रहे हैं। इन्हें आधी कीमत में खरीदा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 25, 2025, 12:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन गेमर्स के लिए एक बार फिर अपडेट हो गया है। इस स्पेशल स्टोर में आज यानी 25 अप्रैल को यूनीक वेटर वॉक इमोट बहुत सस्ते में मिल रहा है। वेपन लूट क्रेट भी कम दाम उपलब्ध कराई गई है, जिससे शानदार गन स्किन पाई जा सकती है। इसके अलावा, डेली स्पेशल में बंडल, शूज और स्काई बोर्ड जैसे आइटम भी आधे रेट में मिल रहे हैं। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स के नए कोड रिलीज, मुफ्त में पाएं Diamonds-Characters

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर में Waiter Walk इमोट से लेकर Wavebreaker Weapon Loot Crate तक आधे दाम में मिल रहे हैं। इन सभी को यहां से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टोर में आम स्टोर के मुकाबले आधी कीमत में गेमिंग आइटम जैसे इमोट, बंडल, लूट क्रेट आदि मिलते हैं। यहां से शानदार आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है। news और पढें: Free Fire Max में Flame Wings और Battle Angel Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करेगा Claim

news और पढें: Free Fire Max में Gold Royale Voucher और Loot Box मिल रहा फ्री, ऐसे पाएं

स्पेशल स्टोर में मिलने वाले आइटम

यहां स्पेशल स्टोर में मिलने वाले आइटम्स की जानकारी दाम के साथ दी गई है :-

1. Iron Cowgirl Bundle 1499 डायमंड की बजाय 749 डायमंड में मिल रहा है।
2. Waiter Walk बंडल को 399 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 799 डायमंड है।
3. Skyboard-Sky Claw 299 डायमंड की जगह 149 डायमंड में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
4. BP S3 Token Crate 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में मिल रही है।
5. शूज को 124 डायमंड में परचेज किया जा सकता है।
6. Wavebreaker वेपन लूट क्रेट गेमर्स के लिए 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में अवेलेबल है।

कैसे खरीदें गेमिंग आइटम

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको हाइलाइट के नीचे डेली स्पेशल सेक्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • अब आप यहां से जिस भी आइटम को पाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके उसे खरीद सकते हैं।