comscore

Free Fire Max में बहुत सस्ता मिल रहा स्काईबोर्ड और बंडल, ऐसे पाएं

Free Fire Max का डेली स्पेशल लाइव हो गया है। इसमें Skyboard Drone, Deefler's Anthem बंडल और Gloowall-Phantom Predator जैसे आइटम आधी कीमत में मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 19, 2025, 10:12 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में गेमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए रोजाना डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट किया जाता है, जहां पर हर दिन डिस्काउंटेड रेट पर वेपन स्किन, बंडल, इमोट और स्काईबोर्ड जैसे आइटम उपलब्ध कराए जाते हैं। इससे डायमंड की अच्छी बचत होती है। गेम मेकर Garena का मानना है कि डेली स्पेशल को रिलीज करने का मकसद प्लेयर्स को रोज नया एक्सपीरियंस देना है, जिससे उनकी एक्साइटमेंट गेम के प्रति बनी रहे। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त

Free Fire Max Daily Special

गरेना फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल सेक्शन मिलने वाले आइटम 50 प्रतिशत छूट पर मिलते हैं। इस स्टोर से आम स्टोर की तुलना में बहुत सस्ते में गेमिंग को खरीदा जा सकता है। इस सेक्शन से उन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा फायदा होता है, जो ज्यादा खर्च नहीं कर पाते हैं। news और पढें: Free Fire Max प्लेयर्स के लिए खास मौका, आधे Diamond में मिल रहा Blu Serpent बंडल और Stick No Bill स्किन

अगर आप उन गेमर्स में से एक हैं, तो आज का गेमिंग आर्टिकल आपके लिए है। यहां आपको आज के डेली स्पेशल आइटम्स के बारे में जानकारी मिलेगी, जिन्हें आप आधे भाव में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहे यूनीक स्टाइल वाले Hair, क्लेम करने के लिए करें ये काम

हाफ रेट में मिल रहे ये आइटम

  • डेली स्पेशल में Skyboard Drone 299 डायमंड की जगह 149 डायमंड में मिल रहा है।
  • BP S3 Token को 10 डायमंड की जगह 5 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • Deefler’s Anthem बंडल 499 डायमंड में मिल रहा है। इसकी असल कीमत 899 डायमंड है।
  • Missy Sweetheart Shoes 249 डायमंड की बजाय 124 डायमंड में मिल रहे हैं।
  • Gloowall-Phantom Predator को 299 डायमंड में पाया जा सकता है।
  • MP-40 New Year Weapon Loot Crate सिर्फ 20 डायमंड में मिल रही है। इसकी असल कीमत 40 डायमंड है।

ऐसे आधे दाम में खरीदें गेमिंग आइटम

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • लॉबी के लेफ्ट साइड में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • अब आपको डेली स्पेशल सेक्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • यहां से आप गेमिंग आइटम को सस्ते में खरीद सकते हैं।

काम की बात

जैसा कि हमने आपको बताया कि फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन रोज अपडेट होता है। इसके साथ सेक्शन में मिलने वाले आइटम भी बदल जाते हैं। इसलिए यदि आप ऊपर बताए गए आइटम खरीदना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द खरीद लें। अन्यथा आइटम लिस्ट से रिमूव हो जाएंगे।