comscore

Free Fire MAX Daily Special में आज पाएं The Swan Emote, दोबारा नहीं मिलेगा मौका

Free Fire MAX Daily Special में प्लेयर्स को The Swan इमोट के साथ-साथ और भी कई कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। गेमर्स के पास इस ऑफर को पाने के लिए एक दिन का समय होता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 25, 2025, 11:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Daily Special में आज प्लेयर्स को Loot Box, The Swan और Azure Annihilation (Head) जैसे कई कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें कि गेम में Garena स्पेशल स्टोर के जरिए सस्ते में कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका देता है। जिन प्लेयर्स के पास कम डायमंड होते हैं, वे बंपर डिस्काउंट पर आधे दाम में इमोट जैसे शानदार आइटम पाकर अपने गेम को मजेदार बना सकते हैं। आइये, जानते हैं आज किन-किन आइटम पर डिस्काउंट मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire MAX Daily Special 25 January 2025

Free Fire MAX Daily Special में हर रोज नए-नए आइटम पर डिस्काउंट मिलता है। इस ऑफर को पाने के लिए गेमर्स के पास एक दिन यानी 24 घंटे का समय होता है। दूसरे दिन नए आइटम्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। आज मिल रहे आइटम पर छूट की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

आज इन आइटम्स पर पाएं 50 प्रतिशत डिस्काउंट

  • आज Loot Box- Goldrim Coffin पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट है। इसे आज 149 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • BP S2 Token को आज 10 की जगह 5 डायमंड में खरीदने का मौका मिल रहा है।
  • Merciless Necromancer Bundle को आज 1199 की जगह डिस्काउंट में 599 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Azure Annihilation (Head) को 199 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसकी आमतौर पर कीमत 399 डायमंड है।
  • Hypercrore Blues Weapon Loot Crate आज 40 की जगह 20 डायमंड में मिल रहा है।
  • The Swan को 199 की जगह 99 डायमंड में खरीदा जा सकता है।

कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ?

  • प्लेयर्स को Daily Special तक पहुंचने के लिए फ्री फायर मैक्स में लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद गेमर्स को लेफ्ट साइड में Store पर क्लिक करना है। यह आपको लॉबी में मिलेगा।
  • अब आपको Daily Special टैब में जाना होगा।
  • फिर यहां से आप Purchase बटन पर क्लिक करके आप आइटम खरीद सकते हैं।
  • प्लेयर्स के लिए यह अच्छा मौका है। गेमर्स को इसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका