Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 25, 2025, 11:56 AM (IST)
Free Fire MAX Daily Special में आज प्लेयर्स को Loot Box, The Swan और Azure Annihilation (Head) जैसे कई कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें कि गेम में Garena स्पेशल स्टोर के जरिए सस्ते में कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका देता है। जिन प्लेयर्स के पास कम डायमंड होते हैं, वे बंपर डिस्काउंट पर आधे दाम में इमोट जैसे शानदार आइटम पाकर अपने गेम को मजेदार बना सकते हैं। आइये, जानते हैं आज किन-किन आइटम पर डिस्काउंट मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire MAX Daily Special में हर रोज नए-नए आइटम पर डिस्काउंट मिलता है। इस ऑफर को पाने के लिए गेमर्स के पास एक दिन यानी 24 घंटे का समय होता है। दूसरे दिन नए आइटम्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। आज मिल रहे आइटम पर छूट की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका