Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 29, 2025, 05:25 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: गेम में आज Youngster Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप गेम से आधे दाम में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम्स को आप गेम में लूट के दौरान पा सकते हैं। इसके अलावा, कई ऐसे भी आइटम होते हैं जिन्हें आप गेम में पैसे देकर खरीदते हैं। अगर आप किसी आइटम को पैसे देकर खरीदना चाह रहे हैं, तो इस गेम का एक सेक्शन आपके पैसे सेव कर सकता है। इस सेक्शन का नाम डेली स्पेशल है, जहां से आप विभिन्न इन-गेम आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। यहां जानें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Violet Vortex Bundle आधे दाम में पाएं, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा मौका
Free Fire Max में Daily Special अपडेट हो गया है। गेम डेवलपर कंपनी ने इस गेम में डेली ही डेली स्पेशल सेक्शन को अपडेट करती है और नए-नए आइटम्स को गेम में एड करती है। जैसे कि हमने बताया यह इस गेम का स्पेशल सेक्शन है। इस सेक्शन के जरिए प्लेयर्स को विभिन्न तरह के आइटम्स को आधे दाम में पाने का मौका मिलता है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी आइटम की कीमत गेम में 1000 डायमंड्स है, तो उसे आप 500 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में आप उस आइटम को आधे दाम में खरीद सकते हैं। यहां देखें इस सेक्शन में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रहा Flex इमोट, ऐसे करें क्लेम
1. Graffiti Cameraman और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में पाएं
Graffiti Cameraman की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
2. BP S6 Token
BP S6 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आपको 5 डायमंड्स में मिलेगा।
3. Youngster Bundle
Youngster Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकेंगे।
4. Red Nose (Facepaint)
Red Nose (Facepaint) की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आपको डेली स्पेशल से 49 डायमंड्स में मिल जाएगा।
5. The Deer and the Bell
The Deer and the Bell की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे भी आप 49 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
6. Heartseeker (Groza+ VSS) Weapon Loot Crate
Heartseeker (Groza+ VSS) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स ही है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिलेगा।
1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
4. इस सेक्शन पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।