comscore

Free Fire Max Daily Special: Wilderness Hunter बंडल पाने का मौका, आधे दाम में करें क्लेम

Free Fire Max Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए आप Wilderness Hunter Bundle और Glo Technica Gloo Wall Skin को सस्ता खरीद सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: May 04, 2025, 11:25 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेम में आज आप अपने कैरेक्टर के लिए धांसू Wilderness Hunter Bundle आधे दाम में खरीद सकते हैं। इस बंडल को फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में एड किया गया है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है, ऐसे में आप उन सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। Wilderness Hunter Bundle की बात करें, तो नाम की तरह इस बंडल में आपको अपने कैरेक्टर के लिए टाइगर मास्क मिलेगा। इसके अलावा, इस बंडल का बाकी का कॉस्ट्यूम भी काफी आकर्षित है। news और पढें: Free Fire Max में Hot Pink Hound Bundle आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max के Daily Special स्टोर को गेम डेवलपर कंपनी द्वारा रोजाना अपडेट किया जाता है। आज इस स्टोर के जरिए आप कई सारे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिलता है। ऐसे में उन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए Wilderness Hunter Bundle और Glo Technica Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। आज इस स्टोर में आपको क्या कुछ मिलेगा यहां देखें पूरी लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक

Daily Special Reward List

1. BP S3 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज डेली स्पेशल स्टोर से आधी कीमत 20 डायमंड्स में मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री

2. Wilderness Hunter Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आज Daily Special स्टोर से 449 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

3. Glo Technica Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप आज 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Down Pants (Female) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. Hysterical Cackle Skyboard की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि 99 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Crowned Conqueror (M1917) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।