Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 01, 2025, 03:46 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज Weight Training Emote मिल रहा है। यह एक शानदार इफेक्ट वाला इमोट है, जिसके जरिए आप सामने वाले दुश्मन को अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सकते है। वेट ट्रेनिंग इमोट में आपके कैरेक्टर के हाथ में वेट ट्रेनिंग इक्विपमेंट देखने को मिलता है, जिसके दोनों किनारों पर भड़कती आग देखने को मिलती है। इमोट के अलावा, आज आप इस स्टोर के जरिए खतरनाक बंडल भी अपने कैरेक्टर के लिए खरीद सकते हैं। साथ ही शानदार वेपन लूट क्रिएट भी इस स्टोर से पाई जा सकती है। और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim
Free Fire Max में गेम जीतने के लिए आपको कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती। वैसे तो इन-गेम आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जाता है। हालांकि, डायमंड्स को प्लेयर्स असली पैसों से ही खरीदते हैं। ऐसे में गेम में किसी भी तरह के आइटम को खरीदने में प्लेयर्स अपने पैसों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप गेम में अपने ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप डेली स्पेशल स्टोर का रूख कर सकते हैं। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उन सभी आइटम्स को आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
आज फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर में Weight Training Emote, Golden Roar Bundle व SCAR Total Eclipse Weapon Loot Crate पाने का मौका मिलता है। और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा Graffiti Cameraman इमोट, जानें कैसे करें Claim
1. Weight Training Emote की कीमत गेम में 599 डायमंड्स है, लेकिन इसे आज Daily Special स्टोर से 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
2. BP S4 Token Crate की कीमत गेम में 40 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Golden Roar Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप आज 599 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Miguel Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से आज 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. SCAR Total Eclipse Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Sports Shoes (Blue) की कीमत 149 डायमंड्स है, जो कि आपको 74 डायमंड्स में मिलेगा।