Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 22, 2025, 11:24 AM (IST)
Free Fire Max में Top Scorer Emote हाफ रेट में Claim किया जा सकता है। Graena गेम डेवलपर कंपनी ने इस इमोट को आप Daily Special स्टोर में एड किया है। इस स्टोर में आप अक्सर विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद पाते हैं। ठीक उसी तरह आप इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी ने शानदार एक्शन वाला इमोट (Emote) एड कर दिया है। सिर्फ इमोट ही नहीं बल्कि आज आप इस सेक्शन से Rave Skater Bundle और Blizzard Brawl (XM8+ Blizon) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स को भी हाफ रेट में खरीद सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
Free Fire Max का Daily Special सेक्शन प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इस सेक्शन से प्लेयर्स आधी कीमत देकर अपने फेवरेट इन-गेम आइटम्स को क्लेम कर सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है, जिसके बाद आइटम की कीमत घटकर आधी हो जाती है। ऐसे में इस स्टोर से प्लेयर्स अपने फेवरेट आइटम की खरीदारी भी कर सकते हैं और उनके डायमंड्स भी सेव होते हैं। यहां देखें आज इस स्टोर से क्या कुछ मिलने वाला है। और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आधे Diamond में मिल रहा Blade of the Silence बंडल
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका
1. Top Scorer Emote की कीमत गेम में 599 डायमंड्स है, लेकिन आज डेली स्पेशल स्टोर से इस आप हाफ रेट 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
2. BP S4 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आपको 5 डायमंड्स में मिलेगा।
3. Rave Skater Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप आज 599 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Atlantic Warrior (Mask) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Nocturnal Assassin Backpack की कीमत 199 डायमंड्स है, जिस आप 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
6. Blizzard Brawl (XM8+ Blizon) Weapon Loot Crate की कीमत 25 डायमंड्स है, जिसे आप 12 डायमंड्स में पा सकते हैं।
सबसे पहले फोन में Free Fire Max गेम ओपन करें।
इसके बाद स्टोर पर क्लिक करें।
यहां आपको Daily Special का सेक्शन मिलेगा।
इस सेक्शन पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को देख सकेंगे।