Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 23, 2025, 04:16 PM (IST)
Free Fire Max में Stick No Bills Gloo Wall Skin मिल रही है। यह ग्लू वॉल स्किन शानदार डिजाइन के साथ आती है, जिस पर Horn Not Ok Please लिखा है। ग्लू वॉल फ्री फायर मैक्स का पॉपुलर इन-गेम आइटम है, जिसके साथ आप अपने और दुश्मन के बीच एक दीवार बना लेते हैं। यह दीवार आपको दुश्मन के वार से बचाती है। इसके अलावा, कई बार इस ग्लू वॉल के जरिए आप चोट लगने व घायल होने पर ठीक होने का समय भी ले सकते हैं। खास बात यह है कि आज इस ग्लू वॉल को आप फ्री फायर मैक्स गेम में आधी कीमत में पा सकते हैं। यहां जानें कैसे। और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
Free Fire Max में आप आज Stick No Bills Gloo Wall Skin को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। दरअसल, गेम डेवलपर कंपनी ने इस ग्लू वॉल स्किन को Daily Special सेक्शन में एड किया है। इस सेक्शन में मौजूद सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस सेक्शन में ईज आपको Stick No Bills Gloo Wall Skin और Brokenbone Sheriff Bundle आदि फ्री पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 27 November 2025: आ गए एक्टिव कोड, बिना Diamond के पाएं Pet-Crates
और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
1. Blazing Heart (Mask) की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
2. BP S5 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
3. Brokenbone Sheriff Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में मिलेगा।
4. Stick No Bills Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Parachute Carnival की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिलेगा।
6. Storm Surge (Kingfisher + M24) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।