
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 02, 2025, 03:59 PM (IST)
Free Fire Max में आज Shimmy Emote मिल रहा है। इस इमोट की कीमत 199 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे आप हाफ रेट यानी महज 99 डायमंड्स में पा सकते हैं। दरअसल, गेम डेवलपर कंपनी ने इस इमोट को Daily Special सेक्शन में एड किया है। इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स प्लेयर्स को हाफ रेट में मिल जाते हैं। इस इमोट के जरिए आप गेम में अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा, यह इमोट दुश्मनों को चिढ़ाने के भी काम आता है। और पढें: Free Fire Max में AK47 Blue Flame Draco प्रीमियम गन स्किन पाएं फ्री, Evo Vault इवेंट हुआ शुरू
Free Fire Max का Daily Special सेक्शन डेली अपडेट होता है। इस सेक्शन में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं, तो आप इस सेक्शन से अपने कई लिए तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीद सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद आप उस आइटम को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर से आप Shimmy Emote और Deep Aqua Bundle जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 2 October 2025: फ्री Diamonds-Skin पाओ, आज के रिडीम कोड्स रिलीज
1. galaxy Tailor Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Gold Royale Voucher, अभी ऐसे पाएं
2. Blood Buster (Head) की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर से 249 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Deep Aqua Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Backpack Buried Purpledust की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. UMP Cataclysm Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Shimmy Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. यहां आपको स्टोर के सेक्शन में जाना है।
3. स्टोर सेक्शन में आपको डेली स्पेशल का सेक्शन मिलेगा। जहां से आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।