comscore

Free Fire Max Daily Special: आज Rosy Smile बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max में Rosy Smile Bundle, Provoke Emote व Gingerbread Man (Mask) जैसे आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Jul 29, 2025, 05:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन से प्लेयर्स को Rosy Smile Bundle, Provoke Emote व Gingerbread Man (Mask) जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि इन सभी आइटम्स को प्लेयर्स आधे Diamonds में क्लेम कर सकते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स में इन-गेम आइटम्स खरीद-खरीदकर अपने डायमंड्स खर्च कर चुके हैं, तो अब डायमंड्स सेव करने की बारी है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

यदि आप Free Fire Max के Daily Special स्टोर से किसी भी इन-गेम आइटम्स को खरीदते हैं, तो आप नए आइटम को खरीदने के साथ-साथ आधे डायमंड्स सेव भी कर सकेंगे। इसके पीछे की वजह सेक्शन में मिलने वाला 50 प्रतिशत डिस्काउंट है। जी हां, इस स्टोर में सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। ऐसे में आपके आधे Diamonds सेव होंगे। यहां देखें आज इस स्टोर से आपको क्या कुछ मिलने वाला है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special

1. BP S11 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2.Rosy Smile Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि Daily Special सेक्शन से आज 599 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Gingerbread Man (Mask) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको 199 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Omega की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में आज पा सकते हैं।

5. Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

6. Provoke की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में आज खरीद सकेंगे।

Daily Special सेक्शन को कैसे करें एक्सेस

  1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
  3. इस सेक्शन में आपको Daily Special सेक्शन मिलेगा।
  4. इस सेक्शन में आपको आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट दिखेगी, जिन्हें आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं।