comscore

Free Fire Max में Rosy Smile बंडल आधे Diamonds में पाएं, ऐसे करें Claim

Free Fire Max से आप आज Rosy Smile Bundle को आधे Diamonds में खरीद सकते हैं। इसे Daily Special सेक्शन में एड किया गया है। यहां देखें सभी आइटम की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Sep 15, 2025, 02:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Rosy Smile बंडल मिल रहा है। इस बंडल को आप Daily Special स्टोर से हासिल कर सकते है, वो भी हाफ रेट में। रोजी स्माइल बंडल की बात करें, तो यह फ्री फायर मैक्स का एक खूंखार बंडल है, जिसके जरिए आप गेम में अपना पूरा लुक बदल सकते हैं। इस बंडल में आपको टॉप, बॉटम, शूज के साथ मास्क व हेड भी मिलता है। बंडल के अलावा, आज डेली स्पेशल में Pink Wink Gloo Wall स्किन भी मिल रही है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ

Free Fire Max में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम की खरीदारी के लिए आपको गेम स्टोर का रूख करना पड़ता है, जहां सभी आइटम काफी हाई प्राइस में खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। जो प्लेयर्स गेम में ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते, उनके लिए डेली स्पेशल सेक्शन है। दरअसल, यह सेक्शन डेली अपडेट होता है। इस सेक्शन में रोज नए-नए व रेयर इन-गेम आइटम्स को एड किया जाता है। news और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट

हालांकि, इस स्टोर की खासियत इसका डिस्काउंट ऑफर है। जी हां, इस स्टोर पर सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत ऑफ मिलता है। इसका मतलब यहां से सभ आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या-क्या मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock

Daily Special

  • Galaxy Tailor Token की कीमत 10 डायमंड्स है। आज इसे आप आधी कीमत यानी 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।
  • Rosy Smile Bundle को आज 599 डायमंड्स में पा सकते है, वैसे इसकी कीमत गेम में 1199 डायमंड्स है।
  • Sports Car underground Viper की कीमत 449 डायमंड्स है, जिसे 299 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
  • Wasteland Weapon Loot Crate की कीनत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
  • Pink Wink Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिलेगा।
  • Grey Techwear Pants की कीमत 249 डायमंड्स है, जो कि 124 डायमंड्स में आज मिल रहा है।