Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 21, 2025, 11:46 AM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन को क्लेम किया जा सकता है। ग्लू वॉल की बात करें, तो यह एक का एक बहुत ही पॉपुलर इन-गेम आइटम है। ग्लू वॉल आपके और आपके दुश्मन के बीच एक दीवार का काम करती है। इस दीवार की आड़ में आप दुश्मन के वार से बच सकते हैं। वैसे तो गेम में यह ग्लू वॉल काफी महंगी आती है, लेकिन डेली स्पेशल सेक्शन से इसे आप बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं। आज गेम डेवलपर कंपनी ने एक ऐसी ही ग्लू वॉल स्किन को डेली स्पेशल में एड किया है, जिसे आप हाफ रेट में क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Bizon Ring इवेंट, Bizon Metalgreymon Power पाएं बिल्कुल फ्री
Free Fire Max के Daily Special बैनर की बात करें, तो इस सेक्शन में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है, जिसकी वजह से आप उन्हें आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप Phantom Predator Gloo Wall Skin को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, Brokenbone Sheriff Bundle भी इसी डेली स्पेशल सेक्शन में आज एड है। यहां देखें डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Skull Incarnate बंडल, ऐसे करिए Unlock
1. Loot Box Otherworldly की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप आज Daily Special सेक्शन से 149 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
2. BP S11 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आप 5 डायमंड्स में मिल जाएगा।
3. Brokenbone Sheriff Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Phantom Predator Glo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको 299 डायमंड्स में मिलेगा।
5. Black and Gold Shorts की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
6. Phantom Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंडस है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिलेगा।