comscore

Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire Max में Holi De Rang बंडल पाने का मौका मिल रहा है, जिसे Daily Special से आप आधे Diamonds में पा सकते हैं। यहां देखे आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Oct 14, 2025, 04:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Holi De Rang Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप Daily Special स्टोर से आधी कीमत में खरीद सकते है। दिवाली के मौका पर गेम डेवलपर कंपनी प्लेयर्स को होली स्पेशली बंडल ऑफर कर रही है। सिर्फ बंडल ही नहीं बल्कि आज डेली स्पेशल सेक्शन से आप Happy Shiba Gloo Wall Skin को भी पा सकते हैं, वो भी हाफ रेट में। ग्लू वॉल स्किन आपके दुश्मन के वार से बचने में मदद करती है। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन डेली ही अपडेट होता है। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना इस सेक्शन में नए व रेयर इन-गेम आइटम्स को एड करती है, जिसे आप आमतौर पर गेमिंग स्टोर से नहीं पा सकते हैं। रेयर आइटम्स के अलावा, यह सेक्शन प्लेयर्स के बीच इसलिए भी खास है क्योंकि इस सेक्शन से प्लेयर्स हाफ रेट में इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं। इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है, जिसे आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से आप Happy Shiba Gloo Wall Skin और Holi De Rang Bundle जैसे आइटम्स को पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री

Daily Special Rewards

1. Holi De Rang Bundle की कीमत 1499 डायमंडस है, जिसे आप आज Daily Special से 749 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

2. Flashing Spade (Bottom) की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 299 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

3. BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Punk की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आप 49 डायमंड्स में मिलेगा।

5. UMP Cataclysm Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Happy Shiba Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।