comscore

Free Fire Max Daily Special: आज Dangerous Curse Katana स्किन पाएं, आधे Diamonds ही होंगे खर्च

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से Dangerous Curse Katana और Weight Training Emote को आधे Diamonds में खरीदा जा सकता है।

Published By: Manisha | Published: May 14, 2025, 05:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को खास Dangerous Curse Katana स्किन पाने का मौका मिल रहा है। यह Katana स्किन आपकी मौजूदा Katana को बिल्कुल नया लुक देगी। इसमें आग की अंगारे निकलती दिख रही है। वहीं, कटना का हैंडल रेड और गोल्डन कलर में दिख रहा है। लाल रंग खतरे का प्रतीक होता है। ठीक अपने नाम की तरह ही इस कटाना का लुक भी बेहद खतरनाक और दुश्मन को एक वार में खत्म करने की क्षमता रखता है। कटाना के अलावा, आज स्टोर से आप शानदार फीमेल बंडल और इमोट को भी कम डायमंड्स में हासिल कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स

Free Fire Max Daily Special स्टोर की बात करें, तो अपने नाम की तरह ही यह सेक्शन काफी स्पेशल है। इस सेक्शन के जरिए इन-गेम आइटम्स को कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। इस डिस्काउंट के साथ आप आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं और अपने पूरे डायमंड्स खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर से आज Dangerous Curse Katana Skin, Weight Training Emote व Fairy Princess Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim

Daily Special

1. Weight Training Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special से 299 डायमंड्स में खरीद सकते है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स

2. BP S1 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

3. Missy Sweetheart (Shoes) की कीमत 249 डायमंड्स है, जिसे आप 124 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Fairy Princess Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे 449 में आज खरीदा जा सकता है।

5. Dangerous Curse Katana की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि आज 149 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Burning Lily (M14+ SPAS12) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आज 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।