Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 03, 2025, 05:48 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज Crimson Parkour बंडल को आधी कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। दरअसल, गेम डेवलपर कंपनी ने इस बंडल को डेली स्पेशल स्टोर में एड कर दिया है। डेली स्पेशल सेक्शन की बात करें, तो इस सेक्शन से प्लेयर्स को आधी कीमत में इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिलता है। इस वजह से सभी प्लेयर्स इस स्टोर के अपडेट होने का इंतजार करते हैं। आज बंडल के साथ-साथ आप शानदार इमोट व वेपन लूट क्रेट को हाफ रेट में खरीद सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो यहां सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इसी वजह से यह स्टोर सभी फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से प्लेयर्स Crimson Parkour बंडल और More Practice Emote जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में आज Song of Hana Bundle पाएं, आधे Diamonds में Claim करने का मौका
1. More Practice की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको Daily Special स्टोर से 299 डायमंड्स में मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में मिल रही Valentine's Fox Pet Skin, ऐसे आधे दाम में करें Claim
2. BP S13 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 5 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Crimson Parkour Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. LUL की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको 199 डायमंड्स में मिलेगा।
5. Viking की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Killspark Shinobi Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।