Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 21, 2025, 03:27 PM (IST)
Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आप Phantom Weapon Loot Crate और Gentleman by day बंडल को आज पा सकते हैं। अगर आप गेम में अपने कैरेक्टर को यूनिक ग्राफिक्स वाले एक्शन प्रोवाइड कराना चाहते हैं, तो इमोट आपके काफी काम आते हैं। इमोट गेम में आपको कैरेक्टर को यूनिक एक्शन प्रोवाइड करने के साथ-साथ गेम में अपनी एक अलग पहचान बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, फ्री फायर मैक्स बंडल भी आपको अपने कैरेक्टर का लुक बदलने में मदद करते हैं। और पढें: Free Fire Max OB52 Update: Thorny Desire Bundle से लेकर Foxlight Phantom Bundle तक गेम में ये 3 शानदार बंडल्स की एंट्री
Free Fire Max के Daily Special की बात करें, तो इस गेम का एक खास स्टोर है। इस स्टोर में फ्री फायर मैक्स गेम के कई आइटम्स रोजाना एड होते हैं। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत डिस्काउंट प्रोवाइड करती है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर से आप आज Agile Boxer Emote और Gentleman by day बंडल जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max OB52 Update आने के बाद लाइव हुआ नया इवेंट, 3000 Gold और बैनर मिल रहा फ्री
1. BP S12 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप इसे आज Daily Special स्टोर से 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max OB52 Update हुआ लाइव, Neon City के साथ मिलेगा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें डाउनलोड
2. Gentleman by day Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
3. Sakura की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आपको यहां से 49 डायमंड्स में आज मिल रहा है।
4. Phantom Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में आज खरीद सकते हैं।
5. Agile Boxer Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आज 99 डायमंड्स में मिलेगा।
6. Soft Mint की कीमत 149 डायमंड्स है, जिसे आप 74 डायमंड्स में आज पा सकते हैं।
इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए फोन में सबसे पहले फ्री फायर मैक्स ओपन करें। यहां आपको लॉबी में स्टोर का सेक्शन दिखेगा। स्टोर में ही डेली स्पेशल का बैनर मौजूद होगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकते हैं।