comscore

Free Fire MAX में आज मिल रहा Dribble King Emote और Bundle, ऐसे करें क्लेम

Free Fire MAX Daily Special के तह Dribble King इमोट के साथ-साथ बंडल पाने का मौका मिल राह है। डेली स्पेशल में 50 प्रतिशत के साथ कॉस्मेटिक आइटम को पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 16, 2024, 11:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Daily Special के तहत प्लेयर्स को आज इमोट और बंडल जैसे आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए स्टोर के तहत डेली स्पेशल का एक सेक्शन मिलता है। इसमें लोकप्रिय बैटव रॉयल गेम का डेवलपर Garena प्लेयर्स को कई कॉस्मेटिक आइमट बेहतरीन डिस्काउंट में खरीदने का चांस देता है। आज गेमर्स बंडल और इमोट के साथ-साथ और भी आइटम पा सकते हैं। आइये, जानें कैसे। news और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम

Free Fire MAX Daily Special

Free Fire MAX Daily Special में आज यानी 16 नवंबर, 2024 को गेमर्स को इमोट, बंडल, आउटफिट और बहुत कुछ मिल रहा है। बता दें कि गरेना हर रोज डेली स्पेशल में नए-नए कॉस्मेटिक आइटम को लिस्ट करता है। उन पर डिस्काउंट भी विभिन्न होते हैं। इस कारण गेमर्स को आज लाइव हुए आइटम और डिस्काउंट का लाभ आज ही हासिल करना होगा। इक दिन बाद ये बदल जाएंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 2 December 2025: मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड

आइटम और डिस्काउंट की लिस्ट

  • Dribble King को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 299 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • Majestic Prowler (Woodpecker) Token Crate 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में मिल रहा है।
  • SuperStar Weekend Bundle को 899 डायमंड की जगह 449 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • After – hours को 299 डायमंड में खरीद सकते हैं। इस पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है।
  • Smooth Ride को 249 डायमंड में 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
    The Executioner Weapon Loot Crate को 40 की जगह 20 डायमंड में खरीदने का मौका मिल रहा है।

कैसे पाएं?

  • फ्री फायर मैक्स ओपन करने के बाद गेमर्स को लॉबी में जाना होगा।
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में स्टोर ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फिर Daily Special पर क्लिक कर दें।
  • अब सभी आइटम की लिस्ट आ जाएगी।
  • इसमें से जो खरीदना है, उसे सिलेक्ट करें और Purchase बटन पर क्लिक कर दें।

ऐसा करने के बाद आप खरीद लेंगे। ध्यान रखें कि ये सभी ऑफर्स सिर्फ एक दिन के लिए हैं। एक दिन बाद आइटम्स और ऑफर्स की लिस्ट बदल जाएगी। news और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim