
Free Fire MAX Daily Special के तहत प्लेयर्स को आज इमोट और बंडल जैसे आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए स्टोर के तहत डेली स्पेशल का एक सेक्शन मिलता है। इसमें लोकप्रिय बैटव रॉयल गेम का डेवलपर Garena प्लेयर्स को कई कॉस्मेटिक आइमट बेहतरीन डिस्काउंट में खरीदने का चांस देता है। आज गेमर्स बंडल और इमोट के साथ-साथ और भी आइटम पा सकते हैं। आइये, जानें कैसे।
Free Fire MAX Daily Special में आज यानी 16 नवंबर, 2024 को गेमर्स को इमोट, बंडल, आउटफिट और बहुत कुछ मिल रहा है। बता दें कि गरेना हर रोज डेली स्पेशल में नए-नए कॉस्मेटिक आइटम को लिस्ट करता है। उन पर डिस्काउंट भी विभिन्न होते हैं। इस कारण गेमर्स को आज लाइव हुए आइटम और डिस्काउंट का लाभ आज ही हासिल करना होगा। इक दिन बाद ये बदल जाएंगे।
ऐसा करने के बाद आप खरीद लेंगे। ध्यान रखें कि ये सभी ऑफर्स सिर्फ एक दिन के लिए हैं। एक दिन बाद आइटम्स और ऑफर्स की लिस्ट बदल जाएगी।
Author Name | Mona Dixit
Select Language