Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 07, 2025, 10:23 AM (IST)
Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल के तहत कई धमाल आइटम पर तगड़ा डिस्काउंट मिलता है। आप बंडल और इमोट जैसे आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं। गेमर्स के पास इन ऑफर्स को पाने के लिए केवल आज यानी 7 मार्च का ही समय है। गरेना हर रोज नए-नए आइटम पर डिस्काउंट और ऑफर्स देता है। इन ऑफर्स को पाने के लिए प्लेयर्स के पास केवल आज का ही समय है। कल नए आइटम्स पर विभिन्न ऑफर्स मिलेंगे। आज मिल रहे ऑफर्स की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire MAX Daily Special 7 March 2025 के तहत प्लेयर्स को Agile Boxer, Golden Roar Bundle, Observer 1937, Sports Car – Shoreline Joyride जैसे आइटम्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। इन्हं 50 प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
इस तरह आप ऑफर्स वाले आइटम खरीद सकते हैं। ध्यान रखें कि यह ऑफर्स केवल आज के लिए ही वैलेडि हैं। कल नए कॉस्मेटिक आइटम्स पर ऑफर मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे