Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 12, 2025, 08:45 AM (IST)
Free Fire Max में वैलेटाइम डे (Valentine’s Day 2025) को ध्यान में रखकर खास इवेंट लाइव किया गया है। यह Emote Royale है। इसमें मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर प्यार से जुड़े कई शानदार इमोट्स दिए जा रहे हैं। इनमें काउच फॉर टू और आई हार्ट यू शामिल हैं। इसके अलावा, पिंक टी-शर्ट, स्काईबोर्ड, लूट बॉक्स, पेट स्किन और कई लूट क्रेट भी मिल रही हैं, जिनका उपयोग करके गेम में मिलने वाली गन की पावर को बढ़ाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
फ्री फायर मैक्स का यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड्स गेमर्स की किस्मत पर निर्भर करते हैं। इससे रिवॉर्ड पाने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड का इस्तेमाल करके स्पिन करना पड़ता है, जो कि असली पैसों की आती है। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम
यह खास गेमिंग इवेंट गेमर्स के लिए अगले 10 से 15 दिन तक एक्टिव रहेगा। इस दौरान Couch For Two और Love Me Love Me Not इमोट के साथ-साथ Golden Rose, Cupid Arrow, Be my Valentine और कई वेपन स्किन पा सकते हैं। यदि आप भी इमोट प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में इवेंट से जुड़ी पूरी डिटेल विस्तार देंगे।
गरेना के इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा। इसमें 1 बार स्पिन करने के लिए गेमर्स को 20 डायमंड खर्च होंगे। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड का इस्तेमाल करना होगा।
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
‘हाईलाइट’ सेक्शन में इमोट रॉयल दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
फिर स्पिन बटन पर टैप करें।
स्पिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।