Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Jan 31, 2024, 01:13 PM (IST)
Free Fire MAX में समय-समय पर नए इवेंट्स जोड़े जाते हैं। इनके जरिए शानदार ग्लूवॉल, स्किन के साथ कई सारे शानदार रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिलता है। इस कड़ी में अब गेम में एक और इवेंट ऐड किया गया है। इसका नाम Chaos Royale इवेंट है। इसमें गन स्किन, आउटफिट और लूट बॉक्स रिवॉर्ड के रूप में मिल रहे हैं। आइये नीचे खबर में जानते हैं इवेंट और उसमें भाग लेने के प्रोसेस के बारे में… और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं
फ्री फायर मैक्स का नया इवेंट Chaos Royale जारी है। इसमें इनर विस्पर ग्लूवॉल, रे स्टॉपर मास्क, स्पिनकी पम्किन और स्टार लाइट कार स्किन जैसे आइटम इनाम के तौर पर मिलेंगे। साथ ही, लूट बॉक्स भी दिए जा रहा हैं। हालांकि, इस इवेंट से प्राइज जीतने के लिए आपको इन-गेम करेंसी डायमंड का इस्तेमाल करना पड़ेगा। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
Inner Self Mastery
Inner Whisper
Canned Pinky
Pink Paw Swiper
Programmer’s Favorite
Stylish Purple
Ray StopperFrozen fox
Phantom Predator
Spiky PumpkinGuitar basher
Starlight
Devil
Lunar New year
Futuristic
Flaming Skull
Imprerial Rome
Red Samurai
Deadly Bat
Master of Minds
Armor
Supply
Leg
Pocket
Airdrop
Bounty
इवेंट में एक स्पिन करने के लिए 9 डायमंड खर्च करने होंगे, जबकि 10+1 स्पिन के लिए 90 डायमंड लगेंगे। इन डायमंड को टॉप-अप काउंटर पर जाकर खरीदा जा सकता है।
1. अपने मोबाइल फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. लेफ्ट टॉप कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. Chaos Royale सेक्शन पर क्लिक करें।
4. यहां आप डायमंड खर्च करके स्पिन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) पर बैन लगने के बाद फ्री फायर मैक्स को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। यही वजह है कि गेम डेवलपर गरेना (Garena) अब प्लेयर्स के लिए इवेंट आयोजित करता रहता है। इसमें पार्टिसिपेट करने वाले प्लेयर्स को शानदार रिवॉर्ड्स जीतने का मौका मिलता है।
इसके अलावा, गेम डेवलपर की ओर से रिडीम कोड भी रिलीज किए जाते हैं, जिससे आप शानदार आइटम्स मुफ्त में जीत सकते हैं। इसके लिए आपको डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। न ही टास्क पूरा करने पड़ेगा।