Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 26, 2024, 04:03 PM (IST)
Free Fire MAX में एक नया इवेंट आया है। यह प्लेयर्स को अवतार और सर्ट रिवॉर्ड के तौर पर दे रहा है। इस इवेंट की खास बात यह है कि गेमर्स को इसके जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने की जरूरत नहीं है। वे फ्री में ही आइटम पाकर अपने लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम को और भी मजेदार बना सकते हैं। इसमें गेमर्स को बस गेम में लॉग इन करके आइटम पाने होंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए एक नया Champions’s Avatar and Team Shirt इवेंट आया है। यह इवेंट 25 नवंबर, 2024 से शुरू हो गया है और 1 दिसंबर, 2024 तक चलेगा। इस इवेंट में प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर FFWS 2024 GF – Fluxo Avatar और FFWS 2024 GF- Fluxo (Top) मिल रहा है। दोनों ही आइटम पाने के लिए गेमर्स को लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उन्हें रिवॉर्ड पाने के लिए क्लेम करना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका