comscore

Free Fire MAX में आया नया इवेंट, फ्री मिल रही पैराशूट स्किन

Free Fire MAX BR Ranked Season 39 इवेंट में पैराशूट स्किन मिल रही है। प्लेयर्स को इसे पाने के लिए गेमर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होगा। यह इवेंट सीमित समय के लिए गेम में लाइव है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 02, 2024, 05:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX BR Ranked Season 39 इवेंट में पैराशूट स्किन मिल रही है। प्लेयर्स को इसे पाने के लिए गेमर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होगा। यह इवेंट सीमित समय के लिए गेम में लाइव है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX BR Ranked Season 39 शुरू हो गया है। नए सीजन के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर गरेना ने एक नया इवेंट भी पेश किया है। इस इवेंट के जरिए गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड की जरूरत नहीं होगी। वे कुछ टास्क पूरा करके एक से एक अच्छे आइटम्स अपने नाम कर सकते हैं। इस इवेंट में मिल रहे प्रीमियम रिवॉर्ड की लिस्ट में Parachute- Jean Mechalution शामिल है। यह पैराशूट की एक्सक्लूसिव स्किन है। इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाने का पूरा तरीका नीचे दिए गया है। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX BR Ranked Season 39 event

नया Free Fire MAX BR Ranked Season 39 इवेंट गेम में 1 मई, 2024 को लाइव हो गया है। इवेंट गेम में एक हफ्ते के लिए आया है। यह 7 मई तक चलेगा। इस दौरान ही प्लेयर्स को दिए गए टास्क पूरे करने होंगे। अलग-अलग टास्क पर विभिन्न आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाएंगे। रिवॉर्ड और टास्क की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

रिवॉर्ड और टास्क लिस्ट

  • छह BR Ranked matches (Season 39) खेलने पर प्लेयर्स फ्री में Random Loadout Crate मिलेगा।
  • 5 Random Loadout Crate पाने के लिए प्लेयर्स को 12 BR Ranked matches (Season 39) खेलने होंगे।
  • 18 BR Ranked matches (Season 39) खेलकर गेमर्स Parachute – Jean Mechalution पा सकते हैं।

अगर एक प्लेयर्स एक दिन में पांच मैच खेलता है तो वे चार दिन में ही इवेंट के लिए सारे मैच खेल सकते हैं। प्लेयर्स को ये पैराशूट स्किन इन-गेम स्टोर से खरीदने पर कई डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। इस कारण उन्हें यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

इवेंट तक पहुंचने का तरीका

  • प्लेयर्स को इस इवेंट का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • इसके बाद होम पेज पर Activities टैब में जाएं। फिर इवेंट्स सेक्शन में जाकर New BR Season पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही स्क्रीन पर सभी इवेंट और रिवॉर्ड की लिस्ट आ जाएगी। आपको रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक करना होगा।

इस तरह आप आसान से पैराशूट स्किन अपने नाम कर सकते हैं। किसी भी प्लेयर्स के लिए ये टास्क पूरा करके रिवॉर्ड पाना आसान काम है।