12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में Katana मिल रही फ्री, नए Booyah Top-up इवेंट की एंट्री

Free Fire Max में आज नया Booyah Top Up इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को फ्री Katana पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Nov 10, 2024, 09:11 AM IST

Game (16)

Free Fire MAX में नए Booyah Top-up इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में फ्री Katana के साथ-साथ कई और आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है, वो भी बिल्कुल फ्री। इसके लिए आपको अलग से डायमंड्स खर्च करने की जरूरत नहीं है। फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को अक्सर ही टॉप-अप इवेंट की इंतजार रहता है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर अलग से फ्री रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिलता है। इसी कड़ी में आज गेम में नया Booyah Top-up इवेंट शुरू हो गया है। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Free Fire MAX में आज 11 नवंबर को नया Booyah Top-up इवेंट शुरू हो गया है। यह इवेंट 1 महीने यानी 10 दिसंबर 2024 तक लाइव रहेगा। जैसे कि हमने बताया इस टॉप-अप इवेंट में प्लेयर्स को फ्री Katana व बंडल पाने का मौका मिल रहा है। ऐसे में यदि आप आज से 10 दिसंबर के बीच कुछ सीमित डायमंड्स की खरीदारी गेम में करते हैं, तो आपको ये सभी रिवॉर्ड्स साथ में फ्री मिलेंगे।

Booyah Top-up Reward List

1. 100 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर आपको Booyah Bling- Katana फ्री मिलेगी।

2. 300 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर Country Fest Charmer (Head) फ्री मिलेगा।

3. 500 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर Country Fest Charmer (Shoes) फ्री मिलेंगे।

4. 700 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर Country Fest Charmer (Top) फ्री मिलेगा।

5. 1000 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर Country Fest Charmer (Bottom) फ्री मिलेगा।

6. 1500 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर Country Fest Charmer (Facepaint) फ्री मिलेगा।

7. 2000 डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर Wings of Victory फ्री मिलेंगे।

Booyah Top-up इवेंट

1. Booyah Top-up इवेंट को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. इसके बाद इवेंट सेक्शन में जाएं।

3. इस सेक्शन में आपको नया Free Katana Booyah Top-up इवेंट का बैनर दिखेगा।

TRENDING NOW

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप इवेंट को एक्सेस कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language