Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 01, 2025, 01:08 PM (IST)
Free Fire Max का Booyah Pass Premium Plus बहुत खास आइटम है। इसे खरीदने पर एक्सक्लूसिव बंडल, वेपन और व्हीकल स्किन फ्री में मिलती हैं। इन सब के साथ गोल्ड कॉइन, गोल्ड रॉयल वाउचर और पेट फूड जैसे आइटम भी मिलते हैं। इतना ही नहीं अकाउंट के लिए ऑफिशियल बैज के साथ-साथ खरीद पर डिस्काउंट और एक्स्ट्रा इमोट स्लॉट भी दिए जाते हैं। हालांकि, इन सभी आइटम को अनलॉक करने के लिए अच्छे-खासे डायमंड चुकाने पड़ते हैं, लेकिन इस प्रीमियम पास को बहुत सस्ते में हासिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire Max Booyah Pass Premium Plus पास को पाने का सबसे आसान तरीका है इवेंट। जी हां, आप गेम में चल रहे Burning Hearts इवेंट में भाग लेकर इस प्रीमियम आइटम को अपने लिए अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्पिन करना होगा। इसके बाद भी रिवॉर्ड को पाया जा सकेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
बर्निंग हार्ट्स इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए आपको 9 डायमंड का उपयोग करना होगा। वहीं, 5 बार स्पिन करने के लिए 45 की बजाय सिर्फ 40 डायमंड लगेंगे। यदि स्पिन करने पर आपको पास नहीं मिलता है, तो BP Ring Token एक्सचेंज करके भी पास पा सकते हैं।
200 टोकन के बदले आपको बोयाह पास प्रीमियम प्लस मिलेगा।
90 टोकन एक्सचेंज करके बोयाह पास प्रीमियम को पाया जा सकता है।
1 टोकन एक्सेंज करने पर सप्लाई-आर्मर क्रेट और लैग-पॉकेट जैसे आइटम मिलेंगे।
फ्री फायर मैक्स के बोयाह पास प्रीमियम प्लस में निम्नलिखित आइटम मिल रहे हैं :
ऊपर बताए गए आइटम के अलावा पास मिलने वाले पर हर आइटम की खरीद पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा, अकाउंट के लिए प्रीमियम प्रोफाइल बैज मिलेगा। नॉक आउट करने पर स्पेशल अनाउंसमेंट होगी और 4 से अधिक इमोट स्लॉट मिलेंगे।