comscore

Free Fire Max गेमर्स के लिए खुशखबरी, फ्री में मिल रही Bones Of Terror स्किन, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में शानदार Bones Of Terror स्किन मिल रही है। इससे वेपन की ताकत बढ़ती है। इसे पाने के लिए नीचे पूरी खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 03, 2025, 10:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में बंडल, गन स्किन, इमोट और लूट क्रेट जैसे गेमिंग आइटम मिलते हैं। इन सभी को पाने के लिए गेमिंग करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। इसे असली पैसे यूज करके खरीदा जा सकता है। अच्छी बात यह है कि गेम में लाइव होने वाले मिशन से गेमिंग आइटम को पाया जा सकता है। हम आपको आज इस खबर में कुछ ऐसे मिशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पूरा करने पर Bones Of Terror वेपन स्किन ईनाम के तौर पर मिलेगी। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Mission

Free Fire Max में डेली मिशन मिलते हैं। इन्हें पूरा करके बहुत कुछ पाया जा सकता है। आज बोन्स ऑफ टेरर स्किन मिल रही है। इसे पाने के लिए निम्नलिखित टास्क को पूरा करना होगा : news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

टास्क 1. 10 मिनट तक गेम खेलना होगा।
टास्क 2. 20 मिनट तक गेम खेलना होगा।
टास्क 3. 30 मिनट तक गेम खेलना होगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

खबर में ऊपर बताए गए टास्क को पूरा करने पर वेपन स्किन के अलावा 200 गोल्ड कॉइन, FF टोकन, गोल्ड रॉयल वाउचर और BP Exp भी मिलेगा।

स्किन की खासियत

बोन्स ऑफ टेरर स्किन का इस्तेमाल MAC10 गन के साथ किया जा सकता है। इसके अप्लाई होने से वेपन की एक्सूरेसी और रीलोड स्पीड बढ़ जाएगी। इससे दुश्मन को जल्दी ढेर हो जाएगा और आपके जीतने का चांस बढ़ जाएगा।

कैसे क्लेम करें स्किन

  1. अपने मोबाइल फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  2. गेम की लॉबी के लेफ्ट साइड में बने मिशन सेक्शन में जाएं।
  3. यहां आपको वेपन स्किन दिखाई देगी और उसके बगल में टास्क लिखे होंगे।
  4. उन टास्क को पूरा करें।
  5. इसके बाद आपको रिवॉर्ड के रूप में वेपन स्किन मिल जाएगी।

फ्री फायर मैक्स बैटल रॉयल गेम में मिशन के अलावा इवेंट भी लाइव किए जाते हैं। इनसे भी गेमिंग आइटम पाए जा सकते हैं, लेकिन इनके लिए डायमंड खर्च करने की जरूरत पड़ती है।